Advertisement

करीना कपूर के बाद अब Alia Bhatt ने कहा- 'मैं नहीं पसंद, तो मुझे मत देखिए', ट्रोल्स को दिया जवाब

आलिया भट्ट को पिछले कुछ सालों में स्टार किड होने की वजह से सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. अब एक नए इंटरव्यू में आलिया ने स्टार किड होने की वजह से हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है और कुछ वैसा ही जवाब दिया है जैसा कुछ समय पहले करीना कपूर खान ने दिया था.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

आलिया भट्ट का करियर इस समय जोरदार कामयाबी की कहानी लिख रहा है. 2022 में जहां बॉक्स ऑफिस पर जूझती हिंदी फिल्मों के बीच उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जोरदार हिट रही. वहीं उनकी ओटीटी रिलीज 'डार्लिंग्स' को भी बहुत पसंद किया गया और आलिया को उनकी परफॉरमेंस के लिए जमकर तारीफें मिलीं.

इस बीच आलिया जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आने को तैयार हैं. 9 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर की जोड़ी को देखने के लिए फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. अब आलिया ने एक ऐसे मुद्दे पर खुलकर बात की है जिसने काफी समय से उन्हें काफी परेशान किया है. 2012 में करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वालीं आलिया को शायद सारे स्टार किड्स में सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया है. 

Advertisement

आलिया बोलीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है मेरा जवाब
सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री किड होने के नाते और 'नेपोटिज्म' से जुड़ी ट्रोलिंग पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें लगा ऐसी बातों का सबसे अच्छा जवाब वो अपनी फिल्मों के जरिए दे सकती हैं. इसलिए इस ट्रोलिंग पर न उन्होंने रिस्पॉन्स दिया और खुद को बुरा फील करने से भी रोका.

मिड डे से बातचीत में आलिया ने कहा, 'बिल्कुल, मुझे बुरा तो लगा ही. लेकिन बुरा महसूस करना उस काम की छोटी सी कीमत है जिसके लिए आपको प्यार और सम्मान मिलता है. मैंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्म दीं. तो अंत में हंसने का मौका किसे मिला? कम से कम जबतक मैं अपनी अगली फ्लॉप न दे दूं? फिलहाल तो, मैं हंस रही हूं!'

'नहीं पसंद तो मत देखो'
आलिया ने आगे कहा, 'मैं बातों से इसका जवाब नहीं देती रह सकती. और अगर आपको मैं नहीं पसंद, तो मुझे मत देखो. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती.' उन्होंने आगे कहा कि लोग तो कुछ न कुछ कहते ही रहते हैं. आलिया ने उम्मीद जताई कि वो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को ये साबित कर देंगी कि उनकी जो जगह है, उसे वो बिल्कुल डिजर्व करती हैं. 

Advertisement

करीना कपूर की लेटेस्ट रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' के समय उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ट्रोल्स को जवाब देते हुए कह रही थीं 'हमारी फिल्में मत देखिए, कोई आप से जबरदस्ती नहीं कर रहा'.

करीना के इस बयान को 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के टाइम फिल्म के बॉयकॉट की अपील कर रहे यूजर्स ने पकड़ लिया था और फिल्म के विरोध में इस पॉइंट को भी जोड़ दिया था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया का ये बयान कैसा रिएक्शन लेकर आता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement