
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से बेटी राहा की सारी फोटो हटा दी. इतना ही नहीं आलिया ने राहा का स्क्रीन टाइम भी कम कर दिया है. एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने बचपन की तुलना राहा के बचपन से करते हुए कहा कि कैसे वो अपने बचपन में टीवी से चिपकी रहती थी, जबकि राहा को तो आईपैड देखने की भी इजाजत नहीं है.
आलिया को बचपन में टीवी देखना था पसंद
आलिया भट्ट कहती हैं उन्हें बचपन से ही टीवी देखना बहुत पसंद था. लेकिन वो अपनी बेटी राहा के स्क्रीन टाइम को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. यहां तक कि जब राहा टीवी पर गाना भी सुन रही होती हैं, तो हमें लगता है कि इसका स्क्रीन टाइम कम करना चाहिए.
आलिया के इस आदत पर मां ने उठाए सवाल
इस बारे में जब वो अपनी मां सोनी राजदान से बात करती हैं, तो वो कहती हैं हे भगवान, क्या मैं अच्छी मां नहीं थी? जो मैंने तुम्हें टीवी देखने दिया. जब मां ऐसा कहती हैं, तो आलिया कहती हैं, नहीं मॉम ऐसी बात नहीं है. उस समय टीवी एक नई चीज थी. थैंक्यू मॉम कि आपने मुझे कभी टीवी देखने से नहीं रोका. अगर मैं टीवी नहीं देखती तो सपने देखना और उसे पूरा करना कैसे सीखती.
एक्ट्रेस आगे कहती हैं राहा अभी सिर्फ 2 साल की है. ऐसे में वो उनकी फिल्में देखने के लिए बहुत छोटी है. लेकिन राहा ने अपनी मम्मी-पापा के फिल्मों के कुछ गाने देखे है. अभी वो कोई भी फिल्म देखती है तो उसे लगता हैं, उसमें उसके मम्मी-पापा ही है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी की थी और उसी साल पेरेंट्स भी बने थे. दोनों अपनी बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं.
आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'जिगरा' फिल्म में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' और 'लव एंड वॉर' हैं,