Advertisement

आलिया की 'जिगरा'- तृप्त‍ि की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', कौन है धमाकेदार? जानें एडवांस बुकिंग का हाल

दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने ऑडियंस में काफी चर्चा बटोरी है और दोनों ही दिलचस्प कहानियां लेकर आ रही हैं. जहां आलिया की फिल्म लीड फीमेल किरदार वाली एक्शन थ्रिलर है, वहीं राजकुमार राव की फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा. आइए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रहीं दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का क्या हाल है...

'जिगर' बनाम 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एडवांस बुकिंग 'जिगर' बनाम 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एडवांस बुकिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

दिवाली पर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का क्लैश तो अभी से ही खूब चर्चा बटोर रहा है. मगर दशहरा पर बॉलीवुड की दो दिलचस्प फिल्मों के बीच क्लैश होने जा रहा है. आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को थिएटर्स में एकसाथ रिलीज हो रही हैं. 

दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने ऑडियंस में काफी चर्चा बटोरी है और दोनों ही दिलचस्प कहानियां लेकर आ रही हैं. जहां आलिया की फिल्म लीड फीमेल किरदार वाली एक्शन थ्रिलर है, वहीं राजकुमार राव की फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा. आइए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रहीं दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का क्या हाल है...

Advertisement

क्लैश वाली दिक्कतों में फंसी एडवांस बुकिंग 
इस साल बॉलीवुड का ये ट्रेंड रहा है कि हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर कोई नया बड़ा प्रोजेक्ट नहीं रिलीज होता और फेस्टिवल की छुट्टी वाले वीकेंड में फिल्में क्लैश होने लगती हैं. इसका एक असर ये होता है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा से ज्यादा थिएटर्स कब्जाने की जुगत भिड़ाते रहते हैं. 

नतीजा ये होता है कि रिलीज वाले दिन तक दोनों फिल्मों का स्ट्रगल चलता रहता है और एडवांस बुकिंग बहुत लेट शुरू हो पाती है. फिर बुकिंग शुरू होने के बाद होने वाला प्रमोशन भी हल्का ही रह जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. आलिया और राजकुमार की फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बुधवार को हुई है, यानी रिलीज से दो दिन पहले.

Advertisement

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर पहले आया था. 12 सितंबर को आए ट्रेलर को मजेदार कॉमेडी और डायलॉग्स के लिए खूब चर्चा मिली. मल्लिका शेरावत, विजय राज और टीकू तलसानिया जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स भी ट्रेलर में ही खूब माहौल जमाते दिखे. 

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक कपल का अपनी सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड करना, और उस सीडी का चोरी हो जाना, एक अच्छी कॉमेडी भरी सिचुएशन पैदा करता नजर आया. फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल' फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्में डायरेक्ट की हैं. 

फिल्म के गानों का बहुत जोरदार शोर तो नहीं हुआ, मगर 'मेरे महबूब' और पवन सिंह के गाए 'चुम्मा' गाने ने माहौल तो बनाया है. बुधवार को बुकिंग शुरू हुई और रात तक नेशनल सिनेमा चेन्स में फिल्म के करीब 2500 टिकट ही एडवांस में बुक हुए. ये आंकड़ा बहुत प्रॉमिसिंग तो नहीं है, लेकिन इतनी देरी से शुरू हुई बुकिंग के बाद ये भी ठीक ही है. 

'जिगरा' की एडवांस बुकिंग 
विदेशी जेल में झूठे आरोपों के चलते फंसे अपने भाई को बचाने निकली बहन की इस कहानी में, आलिया भट्ट का लीड रोल है. फिल्म लवर्स ने 'जिगरा' के ट्रेलर को साल के सबसे बेहतरीन ट्रेलर्स में से एक माना है. 

Advertisement
'जिगरा' में आलिया भट्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इस फिल्म में आलिया उस तरह का विस्फोटक एक्शन करने जा रही हैं, जो अधिकतर बॉलीवुड के एक्शन हीरोज के हिस्से आता है. उनकी एक्टिंग का लेवल तो सभी को पता ही है. लेकिन ट्रेलर को मिले दमदार रिस्पॉन्स के बाद, फिल्म के गाने लोगों के दिमाग पर बहुत पक्का असर नहीं छोड़ पाए. मगर फिल्म का ट्रेलर इतना पावरफुल है कि जिसने ये देखा, उसमें फिल्म देखने की एक्साइटमेंट जरूर होगी. और फिल्म का सबसे बड़ा एक्स-फैक्टर आलिया हैं, जिन्होंने बतौर सोलो लीड 'हाईवे', 'डियर जिंदगी', 'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में दी हैं. इसलिए ऑडियंस को उनपर भरोसा भी है.

'जिगरा' के डायरेक्टर वासन बाला हैं जिन्होंने 'बॉम्बे वेलवेट', 'रमन राघव 2.0' लिखी हैं और 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' डायरेक्ट कर चुके हैं. उनकी एक बहुत अलग सिनेमेटिक लैंग्वेज है जिसमें फन भरपूर रहता है. फिल्म लवर्स में बाला के कम की एक अलग कल्ट फॉलोइंग है. मगर लेट बुकिंग शुरू होने की वजह से 'जिगरा' पर भी असर पड़ा. मगर दोनों फिल्मों में से आलिया की फिल्म के ज्यादा टिकट बिके हैं. बुधवार रात तक 'जिगरा' के लिए नेशनल चेन्स में लगभग 3500 टिकट बुक हुए हैं. 

Advertisement

कौन है आगे, कौन है पीछे?
टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को जहां 70 हजार से ज्यादा लोगों ने 'इंटरेस्टेड' वोट दिया है. वहीं 'जिगरा' के लिए ये आंकड़ा लगभग 65 हजार है. यानी दोनों फिल्मों में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है. दोनों फिल्मों का नेचर देखें तो आलिया की फिल्म जहां बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस में ज्यादा चलने वाली फिल्म है. वहीं राजकुमार और तृप्ति की फिल्म छोटे शहरों तक जनता को इम्प्रेस कर सकती है. 

दोनों फिल्मों की बुकिंग देखने के बाद ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अभी के आंकड़ों के हिसाबी से दोनों की ओपनिंग 5 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है. हालांकि, बुकिंग लेट खुलने की वजह से सारा खेल अब रिव्यू और जनता के वर्ड ऑफ माउथ का रह गया है. शुक्रवार की सुबह तय हो जाएगा कि दोनों फिल्मों में से कौन आगे निकलेगा. मगर अलग-अलग टाइप का कंटेंट होने की वजह से ये भी हो सकता है कि दोनों ही टक्कर की कमाई करती नजर आएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement