Advertisement

RRR: Box Office पर 'सुनामी' ला सकती है राम चरण-Jr NTR की फिल्म, ये हैं बड़ी वजहें, द कश्मीर फाइल्स पर भारी पड़ेंगी आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म को वाहवाही मिलने लगी है. टिकट्स की एडवांस बुकिंग की जा रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि क्यों रिकॉर्ड तोड़ हिट साबित हो सकती है आरआरआर?

आरआरआर पोस्टर आरआरआर पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • 25 मार्च को रिलीज होगी RRR
  • फिल्म को लेकर है जबरदस्त चर्चा

2022 की मचअवेटेड फिल्म RRR के लिए इंतजार आखिर खत्म हो गया है. इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों से एक आरआरआर  25 मार्च को सिनेमाघरों में उतर रही है. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है. फैंस ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि बाहुबली के बाद अब आरआरआर में एसएस राजामौली क्या धमाल मचाने वाले हैं. फैंस की फिल्म से एक्सपेक्टेशन काफी हाई हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की भी उम्मीद जताई जा रही है. आइए आपको बताते हैं क्यों इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है RRR. 

Advertisement

एसएस राजामौली का निर्देशन
एसएस राजामौली स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. बाहुबली में उन्होंने जो इंपैक्ट और मैजिक क्रिएट किया था, वो आज भी दर्शकों के जहन में बिल्कुल फ्रेश है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RRR में दर्शकों को जबरदस्त कहानी के साथ पापरफुल स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो फिल्म को सुपरहिट बनाने में अहम रोल प्ले करती है. 

- राम चरण और जूनियर एनटीआर का डेडली कॉम्बिनेशन
राम चरण और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इस बार दोनों एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब आप सोच लीजिए कि दोनों के फैंस फिल्म के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड होंगे. दोनों को स्क्रीन पर एक साथ देखना फैंस के लिए डबल ट्रीट के बराबर है. राम चरण और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त फैन बेस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Advertisement

अलग भाषाओं में रिलीज होने से बिजनेस भी होगा डबल
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म RRR कई डिफरेंट भाषाओं में रिलीज की जा रही है. फिल्म हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी. कई अलग भाषाओं में रिलीज होने से फिल्म का बिजनेस भी धमाल मचा सकता है. 

कई राज्यों में हो रही एडवांस बुकिंग
RRR को देखने के लिए फैंस इतने बेकरार हैं कि उन्होंने रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है. बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट की मानें तो हैदराबाद में फिल्म की एडवांस बुकिंग 2.5 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी हैं और गिनती लगातार जारी है. कई राज्यों में फिल्म की प्री बुकिंग जोरों पर की जा रही है. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेकरार है. सोचिए जब फिल्म के रिलीज से पहले ही ये हाल है तो रिलीज के बाद फिल्म क्या कमाल करेगी. 

RRR First Movie Review Out: जूनियर NTR-रामचरण का डेडली कॉम्बिनेशन है RRR, मिले 5 स्टार 

ज्यादा स्क्रीन से बढ़ेगी कमाई
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआरर और राम चरण की फिल्म RRR करीब 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. जितनी ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म दिखाई जाएगी, कमाई भी उतनी ज्यादा होगी. अब आप खुद समझदार हैं. 

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स को टक्कर देगी आलिया भट्ट की फिल्म?
2022 में अगर किसी फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया है तो वो है द कश्मीर फाइल्स. छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद भी फिल्म जिस तरह सुनामी की तरह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है वो काबिल-ए-तारीफ है. द कश्मीर फाइल्स की दमदार और इमोशनल स्टोरी के आगे बच्चन पांडे में अक्षय कुमार का भौकाल भी अपना भय नहीं बना पाया. 

Russia-Ukraine crisis: Ram Charan ने की यूक्रेनियन बॉडीगार्ड की मदद, भिजवाए थे पैसे 

लेकिन आलिया भट्ट और साउथ स्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर को लेकर दर्शकों के क्रेज देखकर तो लग रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है. RRR में आलिया का ग्लैमरस और दमदार अंदाज द कश्मीर फाइल्स की सुनामी की रफ्तार को हल्का करके नए रिकॉर्ड बनाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

....तो आप जा रहे हैं ना RRR देखने?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement