
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. हर तरफ कपल के चर्चे हो रहे हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर की शादी और मेहंदी सेरेमनी से एक के बाद एक नई तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. अब एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कुछ बढ़िया फोटोज को इंटाग्राम पर शेयर कर दिया है.
करिश्मा पर गिरा आलिया का कलीरा
करिश्मा कपूर की शेयर की तस्वीरों में उन्हें बेहद खुशी और उत्साह से उछलते देखा जा सकता है. आलिया भट्ट की शादी पर करिश्मा कपूर, अपनी बहन करीना कपूर खान, पिता रणधीर कपूर और मां बबिता संग पहुंची थीं. शादी के बाद आलिया ने अपने कलीरे दोस्तों और रिश्तेदारों पर गिराए. ऐसे में आलिया का एक कलीरा करिश्मा कपूर पर आ गिरा. इस बात ने करिश्मा का दिल खुश कर दिया.
कलीरा गिरने की खुशी को करिश्मा कपूर ने अपने फोटो से दिखाया है. उन्होंने अपने हाथ में एक कलीरा पकड़े हुए फोटो शेयर किया है. फोटो में करिश्मा खुशी-खुशी खुद पर गिरा कलीरा शो ऑफ कर रही हैं.
एक और फोटो में उस पल को देखा जा सकता है जब कलीरा करिश्मा के ऊपर गिरा था. उनके आसपास कई मेहमान हैं. इसमें करण जौहर और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हैं. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट की दोस्त आकांशा रंजन कपूर को देखकर लग रहा है कि कलीरा उन्हें चाहिए था, और उसके ना मिलने से वह निराश हैं.
करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इंस्टाग्राम vs असलियत. कलीरा मुझपर गिरा दोस्तों.' करिश्मा की इस फोटो पर मनीष मल्होत्रा, आदर जैन, रिद्धिमा कपूर, स्टाइलिस्ट अमी पटेल संग ढेरों फैंस ने कमेंट किया है. सभी करिश्मा के एक्सप्रेशन पर हंस रहे हैं और उनकी जीत पर उन्हें चीयर कर रहे हैं. वैसे कहते हैं कि जिस लड़की पर कलीरा गिरता है अगली शादी उसी की होती है. अब क्या सही में करिश्मा कपूर की शादी होगी? क्या ये उनके लिए संकेत है? ये तो वक्त ही बताएगा.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को हुई थी. यह शादी रणबीर कपूर के घर वास्तु में इंटिमेट सेरेमनी में हुई. शादी में कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इसके अलावा रणबीर और आलिया के दोस्तों ने भी शादी में शिरकत की थी. करण जौहर और अयान मुखर्जी जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी शादी का हिस्सा बने थे.