Advertisement

RRR: सीता के किरदार में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज, हुआ वायरल

जहां इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जून‍ियर NTR और राम चरण जैसे दिग्गज कलाकार हैं, वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में आल‍िया सीता का किरदार निभा रही हैं.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • सामने आया RRR से आल‍िया का फर्स्ट लुक
  • रिलीज होते ही वायरल हुआ आल‍िया का दमदार लुक

डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इस एक्साइटमेंट को कम करते हुए अब फिल्म से आल‍िया भट्ट के लुक को रिलीज कर दिया गया है. आल‍िया के बर्थडे पर उनके लुक को रिलीज करने का इससे बेहतर मौका नहीं था. आल‍िया इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी. लुक रिलीज करते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

जहां इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जून‍ियर NTR और राम चरण जैसे दिग्गज कलाकार हैं, वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. RRR में आल‍िया का फर्स्ट लुक बेहद शानदार है.  फिल्म से आल‍िया का फर्स्ट लुक आते ही यह सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है. महज 15 मिनट के अंदर 70 हजार से ज्यादा लोगों ने आल‍िया के लुक को लाइक किया है. 

पारंपर‍िक वेशभूषा में आल‍िया का दमदार लुक

लुक की चर्चा करें तो आल‍िया इसमें साउथ इंड‍ियन गेटअप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वे रेड प्र‍िंटेड ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी, नाक में छोटी सी रिंग, माथे पर बिंदी, घुंघराले बाल और उसपर गजरा लगाए पारंपर‍िक लुक की झलक पेश कर रही हैं. उनके इस लुक को देख एक बार को भारत फिल्म में कटरीना कैफ के लुक की याद आ जाएगी. हालांकि दोनों के पहनावे में अंतर है.

Advertisement

13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म के अब तक रिलीज किए गए पोस्टर्स में NTR और राम चरण का लुक तो रिलीज किया जा चुका है. राजामौली की ये अपकमिंग फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है जिसका प्रोडक्शन डीवीवी दानय्या ने किया है. फिल्म में अजय देवगन और श्रिया सरन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म बीते साल ही रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते इसकी शूटिंग और अन्य काम पोस्टपोन हो गए जिसके बाद मेकर्स अब इस साल इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे हैं. इस साल 13 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement