Advertisement

आलिया की मां सोनी संग हुआ स्कैम, ड्रग्स केस में फंसाने की नाकामयाब कोशिश, बोलीं- आधार नंबर...

सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं. साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं.

सोनी राजदान, आलिया भट्ट सोनी राजदान, आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परिवार से जुड़ी एख शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस की मम्मी सोनी राजदान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके साथ स्कैम हुआ है, वो भी ड्रग्स का. दिल्ली कस्टम पुलिस से उनके पास कॉल आई, जिसके बाद उनका आधार कार्ड नंबर मांगा गया और उनसे पैसे एंठने की कोशिश भी की गई. सोनी ने पूरी डिटेल के साथ पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

सोनी ने शेयर की पोस्ट
सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं. साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं. मेरे से उन्होंने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा. जैसे मेरे पास कॉल आई, उसी तरह मेरे जानने में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी है. 

"ये लोग कॉल करके आपको डराते हैं, धमकाते हैं और इसी तरह बात करके आप लोगों से मोटा पैसा लेने की कोशिश करते हैं. बॉटम लाइन ये है कि आप लोग इनकी बातों में मत फंसना और न ही इनकी बातों में आना. मेरे जानकारी में कोई इनकी बातों में आ गया और उसने मोटा पैसा ट्रांसफर कर दिया, वो अब परेशान है. किसी के साथ ये सब न हो, इसलिए मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं. क्योंकि कोई 
भी इससे डर सकता है."

Advertisement

बातों में नहीं आईं सोनी
"उन लोगों ने जब मेरे से मेरा आधार कार्ड नंबर पूछा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में उनका डिटेल्स देती हूं. उन्होंने उसके बाद मुझे कॉल बैक नहीं की. पर मेरे लिए भी ये एक्स्पीरियंस काफी डरा देने वाला था. इस तरह के किसी भी नंबर से अगर आप लोगों को कॉल आए तो उसे तुरंत सेव करें और पुलिस के पास लेकर जाएं. मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास इसी तरह की कॉल्स आईं. इसलिए आप लोग सावधान रहें और सुरक्षित भी."

बता दें कि सोनी राजदान, आलिया भट्ट की मम्मी हैं. आलिया भट्ट आजकल कुछ दिनों पहले एक ब्रैंड के एंडॉर्समेंट के लिए विदेश गई थीं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'जिगरा' और 'लव एंड वॉर' फिल्म में नजर आने वाली हैं. 'जिगरा' तो इसी साल सितंबर के महीने में रिलीज होगी. वहीं, 'लव एंड वॉर' आने वाले साल के लिए शिड्यूल की गई है. इसमें विक्की कौशल भी आलिया संग लीड रोल में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement