Advertisement

Alia Bhatt on Brahmastra Box Office Success: 'जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई है...', ब्रह्मास्त्र के बिजनेस से खुश आलिया, बायकॉट ट्रेंड पर दिया जवाब

ब्रह्मास्त्र ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. गुरुवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी प्रमोशन के लिए अहमदाबाद गए थे. यहां तीनों ने फैंस और मीडिया से फिल्म को लेकर बात की. आलिया भट्ट ने फिल्म की सक्सेस पर कहा- सब पॉजिटिव ही जा रहा है. वरना जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई है वो होता नहीं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बॉलीवुड के लिए वरदान बनकर आई फिल्म ब्रह्मास्त्र की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चला, इसके बिजनेस को हैंपर करने की भरपूर कोशिश हुई फिर भी ब्रह्मास्त्र ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की सफलता से पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स बेहद खुश हैं. अब आलिया ने ब्रह्मास्त्र की सक्सेस पर रिएक्ट किया है.

सक्सेस पर क्या बोलीं आलिया?

Advertisement

गुरुवार को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद गए थे. यहां तीनों ने फैंस और मीडिया से फिल्म को लेकर बात की. आलिया भट्ट से फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर किए गए निगेटिव कमेंट्स पर सवाल किया गया. जिस पर अयान के जवाब के बाद एक्ट्रेस ने कहा- हमारे पास बस एक जिंदगी है और इसमें दो ऑप्शन हैं. या तो हम पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें या फिर निगेटिव. जब भी मीडिया निगेटिव सवाल करती है हम कोशिश करते हैं उसमें खुद को डायवर्ट न करें. क्रिटिसिज्म,रिव्यू, ओपिनियन, फीडबैक करना ऑडियंस का अधिकार है. हम कोशिश करते हैं कि निगेटिव से ज्यादा पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें.

7 दिनों में ब्रह्मास्त्र की दमदार कमाई

फिल्म रिलीज होने के बाद पॉजिटिव ही जा रहा है. वरना जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई है वो होता नहीं. अब बात तो आलिया भट्ट ने सही कही है. ब्रह्मास्त्र ने 7 दिनों में जबरदस्त कमाई की है. मूवी ने एक हफ्ते में 173.20 करोड़ कमा लिए हैं. दूसरे वीकेंड में ब्रह्मास्त्र से और दमदार कमाई की उम्मीद की जा रही है. अनुमान है कि फिल्म वीकेंड तक 200 करोड़ का कलेक्शन कर ले. बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त बात बॉलीवुड को हिट फिल्म मिली है. ब्रह्मास्त्र हिंदी बेल्ट में ही नहीं बल्कि साउथ में भी झंडे गाड़ रही है. फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई इंटरनेशनल मार्केट में भी जारी है.

Advertisement

ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी में बनाई है. उन्हें ये फिल्म बनानेमें 10 साल लगे. मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल में दिखे. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल भी है. फैंस को अब ब्रह्मास्त्र 2 का  इंतजार है. जो कि 2025 में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement