Advertisement

खाना नहीं खाते Shahrukh Khan, पेट से आती थीं आवाजें, Alia Bhatt ने शेयर किया किंग खान से जुड़ा किस्सा

कभी-कभी इंसान के पास नाम, पैसा और शोहरत होने के बावजूद किसी खास चीज की कमी होती है, जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता. शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटी के पास भी एक ही चीज की कमी है, जिसे चाहकर भी कोई पूरा नहीं कर सकता.

आलिया भट्ट, शाहरुख खान आलिया भट्ट, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • SRK की किस बात से नाराज हैं आलिया?
  • सब होने के बावजूद क्यों भूखे रहते हैं किंग खान?

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का नाम जुबां पर आते ही उनके बारे में सब कुछ जानने का दिल करता है. किंग खान के गालों पर पड़ने वाले डिंपल पर हर कोई हार जाता है. पर शायद ही कम लोगों को पता होगा कि हंसते-मुस्कुराते शाहरुख खान अपने दिल में कई दर्दों को छिपाये फिरते हैं. जिसका खुलासा आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

Advertisement

SRK की सच्चाई जानकर टूट जाएगा दिल
पहली बार आलिया भट्ट और शाहरुख खान की जोड़ी को 'डियर जिंदगी' में पर्दे पर साथ देखा गया था. आलिया और शाहरुख स्टारर ये फिल्म तो हिट हुई ही. साथ ही इसके गाने आज तक लोगों का दिन बनाते रहते हैं. पर फिल्म के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो आलिया शाहरुख की हरकत से नाराज होकर उन्हें नापसंद करने लगीं. 

2016 में द इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में आलिया ने किंग खान को लेकर एक राज खोला था. वो बताती हैं, 'शाहरुख में ऐसा कुछ नहीं है जिससे उनसे नफरत की जा सके. पर एक चीज है, जिसे लेकर बुरा लगता है.' इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि शाहरुख खाना बिल्कुल भी नहीं खाते हैं. वो कहती हैं कि 'सेट्स पर बहुत शांती रहती थी. लंबे सीन होते थे. किसी को बात करने की परमिशन नहीं थी. इस बीच उनके पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज आती थी. मैं समझ जाती थी कि उन्होंने कुछ खाया नहीं है.' आलिया कहती हैं कि 'वो कॉफी बहुत पीते हैं. मैं भी कॉफी पीती हूं, पर खाना भी खाती हूं. हम उन्हें बिस्किट्स देते थे. मुझे बुरा लगता था. मैंने उनसे कहा भी कि उन्हें खाना खाना चाहिये.'

Advertisement

Vivek Agnihotri से मांगे गये 25 लाख रुपये? KRK ने बताया Kapil के शो पर क्यों नहीं हुआ The Kashmir Files का प्रमोशन

क्यों खाना नहीं खाते हैं शाहरुख?
Zero की शूटिंग के वक्त शाहरुख ने उनकी फूड हैबिट्स पर खुलकर बात की थी. 9XM के कुकरी शो के दौरान किंग खान ने बताया, 'मेरी मां ने 25 सालों तक मुझे अपने हाथ से खाना खिलाया है. मुझे दाल, चावल, पापड़, अचार, प्याज सब कुछ देती थीं. मां के निधन के बाद मेरा खाने के साथ रिश्ता बदल गया. मेरे लिये ये यह थोड़ा सा साइकोलॉजिकल है. पर मां के जाने के बाद मेरा खाने से इंट्रेस्ट खत्म हो गया. किंग खान का कहना है कि उनके पेरेंट्स जो खाना बनाते हैं. वो बेस्ट था. इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरे बुरा खाना बनाते हैं. पर खाने में उतनी दिलचस्पी नहीं रही. 

ब्रालेस ओपन शर्ट लुक में Urfi Javed ने लगाई आग, फैंस बोले- Wow...

कितनी अजीब बात है ना कि आज शाहरुख खान के पास दौलत, पैसा, शोहरत सब है. बस खाने की इच्छा खत्म हो गई, जिसके लिये वो दिन रात-मेहनत करते हैं. होता है जब कोई इंसान दिल के करीब हो, तो उसके जाने के बाद अकसर चीजों में दिलचस्पी खत्म हो जाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement