Advertisement

शमशेरा में पति रणबीर कपूर के इंटेंस लुक पर दिल हारीं आलिया भट्ट, तारीफ में कहा 'हॉट'

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी शमशेरा 1800 की पृष्ठभूम‍ि पर बनी है. फिल्म की कहानी ब्रिट‍िश से अपने अध‍िकार और आजादी के लिए एक कबीले की लड़ाई के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. कहानी काजा नाम के एक काल्पन‍िक शहर में तैयार किया गया है, जहां शुद्ध सिंह नाम का क्रूर सत्तावादी जनरल एक योद्धा को कैद कर उसे टॉर्चर करता है.

आल‍िया भट्ट, शमशेरा फ‍िल्म से रणबीर कपूर का लुक   आल‍िया भट्ट, शमशेरा फ‍िल्म से रणबीर कपूर का लुक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • शमशेरा का ऑफ‍िश‍ियल पोस्टर
  • रणबीर के लुक पर फ‍िदा हुईं आल‍िया

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा से उनका लुक लीक होने के बाद सोमवार को ऑफ‍िश‍ियल पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. लंबे बाल, दाढ़ी, आंखों में तेज लिए रणबीर का यह इंटेंस लुक उनका अब तक का सबसे अलग अवतार है. इस लुक से फैंस ही नहीं बल्क‍ि रणबीर की पत्नी एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट भी काफी इंप्रेस्ड नजर आ रही हैं. आल‍िया ने इसे ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने हार्ट आई इमोजी के साथ रणबीर के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा- 'ये हुई ना हॉट मार्न‍िंग...मेरा मतलब है गुड मॉर्न‍िंग.' क्ल‍ियर है आल‍िया अपने पत‍ि के इस इंटेंस लुक पर फिर से दिल हार बैठी हैं. रणबीर के शमशेरा लुक पर फैंस के पॉज‍िट‍िव कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने मजाक का बहाना ढूंढ लिया है. 

ब्राइडल लुक में Shehnaaz Gill का रैंप वॉक, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर लगाया ठुमका

यूजर्स ने आल‍िया पर कसा तंज 

एक यूजर ने लिखा- 'भारतीय मां: ये क्या हाल बना रखा है...जा नाई की दुकान पर और बाल कटवा कर आ.' दूसरे ने आल‍िया के ट्वीट को प्रमोशन स्टंट करार देते हुए लिखा- 'सही है अब तो हसबेंड वाइफ एक-दूसरे के लिए फ्री में पेड ट्वीट करेंगे.' खैर, तंज कसने वालों को आल‍िया-रणबीर के फैंस ने भी जवाब दे डाला है. 

Advertisement

Brahmastra में दीपिका पादुकोण! ट्रेलर में दिखी इस हीरोइन को आपने किया नोटिस?

क्या है फिल्म की कहानी? 

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी शमशेरा 1800 की पृष्ठभूम‍ि पर बनी है. फिल्म की कहानी ब्रिट‍िश से अपने अध‍िकार और आजादी के लिए एक कबीले की लड़ाई के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. कहानी काजा नाम के एक काल्पन‍िक शहर में तैयार किया गया है, जहां शुद्ध सिंह नाम का क्रूर सत्तावादी जनरल एक योद्धा को कैद कर उसे टॉर्चर करता है. फिल्म में इसी योद्धा की जिंदगी को दिखाया गया है जो गुलामी से उठकर लीडर और फिर कबीले का लेजेंड बनता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement