Advertisement

Gangubai Kathiawadi के लिए Alia Bhatt ने इस लेजेंडरी एक्ट्रेस को किया फॉलो, देखी उनकी फिल्में

आल‍िया ने बताया कि उन्होंने इस किरदार में ढलने के लिए बहुत सारी क्लास‍िक हिंदी फिल्में देखीं. उन्होंने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के रोल के लिए खास तौर पर मीना कुमारी की फिल्में देखीं. आल‍िया कहती हैं- 'संजय चाहते थे कि मैं मीना कुमारी के काम को देखूं, उनके एक्सप्रेशंस...गाना गाने का तरीका, हालांक‍ि फिल्म में मैं गाने नहीं गा रही हूं.

आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए आल‍िया की तैयारी
  • एक्ट्रेस ने देखी मीना कुमारी की फिल्में
  • अभ‍िनेत्री के बारे में कही ये बात

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया भट्ट की कमाल की परफॉर्मेंस का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भले ही यह फिल्म अभी रिलीज ना हुई हो पर फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचाया हुआ है. दबंग गंगूबाई के किरदार में आल‍िया उम्दा नजर आ रही हैं. इस दमदार कैरेक्टर के लिए आल‍िया ने कैसे खुद को तैयार किया आइए बताते हैं. 

Advertisement

PTI को दिए इंटरव्यू में आल‍िया ने बताया कि उन्होंने इस किरदार में ढलने के लिए बहुत सारी क्लास‍िक हिंदी फिल्में देखीं. उन्होंने गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के रोल के लिए खास तौर पर मीना कुमारी की फिल्में देखीं. आल‍िया कहती हैं- 'संजय चाहते थे कि मैं मीना कुमारी के काम को देखूं, उनके एक्सप्रेशंस...गाना गाने का तरीका, हालांक‍ि फिल्म में मैं गाने नहीं गा रही हूं. उनकी (मीना कुमारी) की आंखों में एक उदासी है, लेक‍िन उनके चेहरे पर रौब है. वो (संजय) कहते हैं- उनका चेहरा देखो, जो हर तरह से पूर्ण है...' 

तलाक के बाद नहीं टूटी ये एक्ट्रेसेस, ना ही लगा करियर पर ब्रेक, फैन्स को किया जमकर एंटरटेन

सेट पर घर के खाने का उठाया लुत्फ 

आल‍िया ने शबाना आजमी की फिल्म मंडी भी देखी जिसमें आल‍िया की मां सोनी राजदान भी हैं. फिल्म के लिए डायरेक्टर ने आल‍िया को एक और इंस्ट्रक्शन दी थी. आल‍िया ने बताया 'मुझे सेट पर सबसे ज्यादा खाना दिया जाता था. गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के शूट के समय मैं घर का बना अपना सभी फेवरेट खाना खाती थी. मुझे बहुत मजा आया.'

Advertisement

भारतीय सेना पर बनी कौन सी फिल्म पर हो गया बवाल, रक्षा मंत्रालय ने भी नहीं दी मंजूरी

हीरोइन को पेश करने का चार्म खो चुके हैं हम: आल‍िया 

आल‍िया ने आगे कहा- 'एक्टर बनना एक चीज है और हीरोइन बनना एक. मुझे ये फिल्में देखने की सलाह दी गई थी और मैंने जब भी इन्हें देखा तो वहीदा रहमान, शबाना आजमी, मधुबाला...इन्हें मैं बस एडमायर करती थी. जिस तरह से वे लॉन्ग शॉट्स करती थीं उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कहीं ना कहीं हम हीरोइन को उस तरह से पेश करने का चार्म खो चुके हैं, वही पुराना अंदाज.'  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement