Advertisement

Alia-Ranbir Baby First Photo: अस्पताल के बेड पर न्यूबॉर्न बेबी संग आलिया! सामने आई बच्चे की पहली फोटो? जानें क्या है सच

इंटरनेट पर आलिया की अस्पताल के बेड से एक बच्चे संग फोटो वायरल हो रही है. आलिया के बगल में बच्चा लेटा हुआ है. आपको बताना जरूरी है कि ये फोटो फेक है. आलिया ने अभी तक ऑफिशियली बच्चे की कोई फोटो शेयर नहीं की है. फैंस इंतजार में हैं कब आलिया अपने बेबी की पहली झलक दुनिया को दिखाएंगी.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

जबसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बने हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. रणबीर और आलिया संग उनकी नन्ही परी भी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फैंस बस इसी इंतजार में हैं कब आलिया भट्ट अपने बेबी की पहली झलक दुनिया को दिखाएंगी. मगर लगता है कुछ फैंस से ये इंतजार नहीं हो रहा. तभी तो वे सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया के बच्चे की फेक फोटो सर्कुलेट कर रहे हैं.

Advertisement

आलिया-रणबीर के बच्चे की फेक फोटो वायरल
आपने अगर गौर किया हो तो इंटरनेट पर आलिया की अस्पताल के बेड से एक बच्चे संग फोटो वायरल हो रही है. आलिया के बगल में बच्चा लेटा हुआ है. आपको बताना जरूरी है कि ये फोटो फेक है. आलिया ने अभी तक ऑफिशियली बच्चे की कोई फोटो शेयर नहीं की है. कई लोगों को तस्वीर के साथ की गई छेड़छाड़ समझ आ गई और वो इस भ्रम जाल में फंसने से बच गए. पर कुछ भोले भाले यूजर्स भी हैं वे इंटरनेट पर जो भी देखते हैं उसे सच मान बैठते हैं.

दूसरी तरफ, फैंस की क्रिएटिविटी का ये हाल है कि आलिया और रणबीर की बच्चे संग पुरानी फोटोज शेयर कर इसे लेटेस्ट बताया जा रहा है.

आलिया भट्ट

आलिया की बेटी की झलक देखने को तरसे फैंस
रणबीर की एक फोटो वायरल है जिसमें वे छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठे हुए हैं. वे लिटिल किड को निहार रहे हैं. दूसरी एक फोटो में आलिया एक छोटी सी बच्ची को पैंपर कर रही हैं. कुछ यूजर्स इन दोनों फोटोज को हालिया तस्वीर बता रहे हैं. पर ऐसा नहीं है. सबसे मजेदार तो एक वीडियो है जिसमें डिलीवरी रूम में एक लेडी अपने न्यूबॉर्न बेबी को प्यार रही है. वो रो भी रही है. मां-बच्चे का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दावा है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की आलिया है और बगल में लेटी उनकी प्यारी बेटी. पर ये वीडियो भी साफतौर पर फेक है.

Advertisement
बच्चे संग आलिया
बच्चे संग रणबीर कपूर

क्या बच्चे का चेहरा दिखाएंगी आलिया?
तो इसका मतलब ये कि फैंस को अभी आलिया-रणबीर के बच्चे की झलक देखने के लिए इंतजार करना होगा. आलिया ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. आलिया अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं.आलिया के घरवाले लगातार उन्हें अस्पताल में जाकर विजिट कर रहे हैं और सेहत का हालचाल ले रहे हैं.

कपल बच्चे का चेहरा पब्लिक में रिवील करने पर क्या फैसला लेता है, ये अगले कुछ दिनों में मालूम ही पड़ जाएगा. इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स शुरुआत में अपने न्यूबॉर्न बेबी का चेहरा रिवील नहीं करने का फैसला लेते हैं. करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, नेहा धूपिया जैसे सेलेब्स ने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं करना ज्यादा बेहतर समझा. करीना ने पहले बेटे तैमूर को खूब मीडिया अटेंशन दिया. फिर इससे सबक लेकर जेह के वक्त 6 महीने तक फेस रिवील नहीं किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement