Advertisement

माथे पर चंदन, गले में माला, 4 साल में Brahmastra की शूटिंग पूरी करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे Ranbir-Alia

आल‍िया ने वाराणसी से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ काशी विश्वनाथ मंद‍िर के दर्शन क‍िए. आल‍िया ने वाराणसी के गंगा घाट में शूट खत्म करने के बाद मंदिर में भगवान के आशीर्वाद लिए हैं.

आल‍िया-रणबीर-अयान मुखर्जी आल‍िया-रणबीर-अयान मुखर्जी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 4 साल में ब्रह्मास्त्र की शूट‍िंग पूरी
  • आल‍िया ने मंद‍िर से शेयर की फोटो

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फ‍िल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट की शूट‍िंग आख‍िरकार पूरी हो गई है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ब्रह्मास्त्र से आल‍िया और रणबीर के महज एक लुक को तरस गए थे. अब चार साल बाद फिल्म के पहले पार्ट की शूट‍िंग खत्म हुई है. 

आल‍िया भट्ट ने बनारस के घाट पर फ‍िल्माए ब्रह्मास्त्र के फ‍िल्म रैप का वीड‍ियो शेयर कर यह गुडन्यूज दी है. उन्होंने लिखा- 'हमने 2018 में फिल्म की शूट‍िंग शुरू की थी. और अब...आख‍िरकार...ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) पूरी हो गई है!! मैं ये बात कब से कहने का इंतजार कर रही थी. Its a WRAP!!!थ‍िएटर्स में मिलते हैं 9 सितंबर 2022 को.'

Advertisement

The Kashmir Files के सवाल पर John Abraham की चुप्पी, फिर आया गुस्सा बोले- दिमाग घर छोड़कर आ गए?

बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद 

इसी के साथ आल‍िया ने वाराणसी से कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार रणबीर कपूर के साथ काशी विश्वनाथ मंद‍िर के दर्शन क‍िए. उन्होंने वाराणसी के गंगा घाट में शूट खत्म करने के बाद मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. टीम ने बाबा विश्वनाथ से फिल्म की सफलता की कामना है. आलिया ने सोशल मीड‍िया पर ये तस्वीरें साझा की है. 

Oscar आफ्टर-पार्टी में Julia Fox का जलवा, इंसान के बाल से बना पर्स लेकर इवेंट में पहुंचीं

आल‍िया-रणबीर के अलावा ये भी फिल्म में 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं ब्रह्मास्त्र में आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म से दोनों का लुक और टीजर पहले ही सामने आ चुका है. अब तो लोग फ‍िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र में आल‍िया और रणबीर के अलावा अम‍िताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़‍िया भी नजर आएंगे. फिल्म एक साई-फाई फ‍िक्शनल मूवी है जिसमें आल‍िया ने ईशा का और रणबीर ने श‍िवा का रोल निभाया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement