
वैलेंटाइन्स डे की धूम दुनियाभर में मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड भी मौसम को और रोमांटिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से दोनों का एक नया फोटो सामने आया है. इस फोटो में आलिया और रणबीर एक दूसरे की नजरों में खोये नजर आ रहे हैं.
एक दूसरे में डूबे रणबीर-आलिया
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, शिवा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट के किरदार का नाम ईशा है. फिल्म से सामने आये नए फोटो में शिवा और ईशा को एक दूसरे की नजरों में डूबे देखा जा सकता है. दोनों के बीच एक बड़ा सा मेटल का गेट है. दोनों ने एक दूसरे का हाथ भी थामा हुआ है. यह सिंपल-सा फोटो बहुत कुछ बयां कर रहा है.
फ्लोरल प्रिंट साड़ी में Alia Bhatt के लुक पर फिदा हुए फैन्स, बोले- My Sunshine
केमिस्ट्री पर फिदा फैंस
फैंस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री को देखकर खुश हो गए हैं. ना सिर्फ दोनों का यह नया फोटो वायरल हो रहा है, बल्कि रणबीर कपूर ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि रणबीर और आलिया साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं. यह सीन जादुई है और यह फिल्म भी जादुई होने वाली है. देखें फैंस के रिएक्शन यहां-
Alia Bhatt On Marriage: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की हो गई है शादी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा
इस दिन रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
रणबीर और आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को डायरेक्टर अयान मुखर्जी बना रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को अयान मुखर्जी ने लिखी है. यह एक फैंटसी एपिक है जिसे तीन भागों में बनाया जा रहा है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बनाने में तीन साल से ज्यादा का समय लग गया है. 9 सितम्बर 2022 को यह रिलीज होने वाली है.