Advertisement

आलिया-रणबीर बनने वाले हैं पैरेंट्स, क्या कुबूल हुई संजय दत्त की दुआ?

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए ये अनाउंसमेंट की, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. फैन्स को इस मौके पर संजय दत्त याद आने लगे हैं. रणबीर के पहले आइडल संजय दत्त ने उन्हें शादी के समय विश करते हुए कहा था- 'जल्दी बच्चे करो'. उनकी ये विश इतनी जल्दी पूरी हो जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा होगा...

संजय दत्त और रणबीर कपूर संजय दत्त और रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • संजय दत्त की विश
  • रणबीर का वायरल वीडियो
  • रणबीर ने पहले ही किया था हिंट

फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं भरे कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. कारण ये है कि आलिया ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. आलिया ने एक फोटो शेयर की जिसमें वो सोनोग्राफी करवाती हुई लग रही हैं और उनके बगल में कोई बैठा हुआ है जिसने कैप लगाई है.

इस कैप से लोगों ने अंदाजा लगाया है कि वो रणबीर कपूर हैं. रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी. अब जब इस कपल ने प्रेगनेंसी अनाउंस कर दी है तो फैन्स का उनके लिए प्यार सातवें आसमान के भी पार चला गया है. मगर क्या आपको पता है कि किस जोरदार बॉलीवुड एक्टर ने रणबीर को जल्दी से बच्चे करने की सलाह दी थी? 

Advertisement

कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट

रणबीर के पहले आइडल संजय दत्त की विश 

रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में उनका किरदार निभाया था, ये तो आपको याद ही होगा. कई बार रणबीर ने यह भी माना है कि संजय उनके पहले आइडल हैं. इन दोनों के प्यार भरे रिश्ते में अब एक और मजेदार संयोग जुड़ गया है. संजय दत्त को लोग प्यार से संजू बाबा तो बुलाते ही थे. मगर 'बाबा' की भविष्यवाणी भी ऐसे सच होगी ये उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा.

रणबीर और आलिया की शादी की ख़बरों पर उन्हें विश करते हुए संजय दत्त ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था, "अगर रणबीर शादी कर रहा है, तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. आलिया तो लिटरली मेरे सामने पैदा हुई और बड़ी हुई. शादी एक कमिटमेंट है जो वो दोनों एक-दूसरे को कर रहे हैं. और उन्हें इसे पूरा निभाना चाहिए, एक दूसरे का हाथ थामना चाहिए और शानदार तरीके से खुशी, सुकून के साथ आगे बढ़ना चाहिए. जल्दी बच्चे करो रणबीर, और खुश रहो!" 

Advertisement

अनुपम खेर ने शेयर की ऋषि कपूर-यश चोपड़ा की तस्वीर, बोले- 'दोस्तों को करता हूं मिस'

रणबीर ने पहले भी दिया था बच्चे का हिंट 

मई में रणबीर का एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक क्यूट बच्चे को गोद में उठाया हुआ था. इस बच्चे के साथ रणबीर बड़े प्यार से खेल रहे थे और उन्होंने वीडियो में बच्चे के गालों पर किस भी किया. वीडियो में ये बच्चा और उसके साथ खेलते रणबीर दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे. फैन्स ने तभी कमेंट्स में ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि शायद रणबीर और आलिया अब बच्चे के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि तब इस बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. 

अब जब आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है तो लोगों को लग रहा है कि रणबीर इशारा तो कर ही रहे थे, लेकिन उन्हें शायद समझ नहीं आया. और संजय दत्त की रणबीर के लिए विश भी पूरी हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement