
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baisakhi Wedding Confirm: कुछ ही दिनों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पति-पत्नी के रिश्ते में बंधने वाले हैं. पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी शादी की डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt) ने बताया है कि दोनों 14 तारीख यानी बैसाखी वाले दिन सात फेरे लेंगे और शादी के बंधन में बंधेंगे.
टैरो कार्ड रीडर ने कही यह बात
ऐसे मौके पर इंडिया टुडे ने टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित से इस दिन को लेकर खास बातचीत की. दिव्या ने इस दिन को खास बताते हुए कहा कि दोनों का इमोशनल और प्रैक्टिकल बॉन्ड शादी के बाद अच्छा रहने वाला है. करियर में भी दोनों तरक्की करेंगे. हर साल 13 या 14 तारीख को बैसाखी मनाई जाती है. यह दिन पंजाबी न्यू ईयर कहलाया जाता है. यह दिन शादियों के लिए काफी भाग्यशाली माना जाता है. यह त्योहार खुशियां और एक्साइटमेंट लेकर आता है. शादी बिना मुहूर्त देखे इस दिन तय की जाती हैं. ऐसे में बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस दिन को चुना है और खुद के लिए स्पेशल बनाने जा रहे हैं.
दिव्या कहती हैं कि यह त्योहार नई शुरुआत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन अगर शादी होती है तो बेहद खास है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी इस दिन को चुना है. इस दिन दोनों शादी की रस्में भी कर सकते हैं. शादी सुबह में या फिर शाम में होगी. रणबीर और आलिया के केस में अगर अंदाजा लगाया जा सके तो दोनों शाम में 4 बजे के करीब सात फेरे लेंगे.
फैन्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हो उठे हैं. वह खुशी से झूम रहे हैं. जबसे अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की डेट्स को कन्फर्म किया है, फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं. कपूर और भट्ट खानदान में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. सोशल मीडिया पर भी कई डिजाइनर्स और रेकी करने वाले दिग्गजों के वीडियोज सामने आए हैं. आरके हाउस को खूबसूरती से सजाने में सभी जुटे हुए हैं. इस शादी में कोई भी चीज ऐसी नहीं जो न हो. यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है.