Alia Bhatt-Ranbir Kapoor ने केन्या में मनाया नया साल, वायरल हुई फोटो

यह तस्वीर लक्जरी सफारी क्यूरेटर Lisa Christoffersen ने शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर कर आल‍िया और रणबीर के साथ ब‍िताए अपने पल का अनुभव साझा किया है. लीजा लिखती हैं- 'सफारी के वक्त इनसे मिलने का एक मौका. भारत के इन बॉलीवुड स्टार्स आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर से बातें करना बेहद शानदार रहा.'

Advertisement
आल‍िया-रणबीर और Lisa Christoffersen आल‍िया-रणबीर और Lisa Christoffersen

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • केन्या में आल‍िया-रणबीर का नया साल
  • सफारी क्यूरेटर ने शेयर की फोटो

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने पार्टनर संग न्यू ईयर 2022 मनाया. लवबर्ड्स आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी केन्या में वाइल्ड लाइफ के बीच अपने नए साल को प्रकृति के नजदीक ब‍िताया. वे न्यू ईयर पर केन्या के मसाई मारा में थे जहां से उनकी एक तस्वीर सामने आई है. 

यह तस्वीर लक्जरी सफारी क्यूरेटर Lisa Christoffersen ने शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर कर आल‍िया और रणबीर के साथ ब‍िताए अपने पल का अनुभव साझा किया है. लीजा लिखती हैं- 'सफारी के वक्त इनसे मिलने का एक मौका. भारत के इन बॉलीवुड स्टार्स आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर से बातें करना बेहद शानदार रहा.' केन्या के वाइल्ड लाइफ सफारी टाइम से आल‍िया और रणबीर की यह पहली तस्वीर है जिसमें दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, कुछ ऐसी शानदार जिंदगी जीते हैं Allu Arjun

इससे पहले आल‍िया ने नए साल की कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें उन्होंने अपनी और रणबीर की सोलो रैंडम क्ल‍िक्स और जंगल के खूबसूरत जानवरों की फोटो दिखाई थीं. अपनी मुस्कुराती हुई फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- '2022 को थोड़ा हकुना मटाटा एनर्जी दे रही हूं...सुरक्ष‍ित रहें, मुस्कुराएं...स‍िंपल रहें और आपको ढेर सारा प्यार. हैप्पी न्यू ईयर.' 

2022 के वो अपकमिंग पाकिस्तानी सीरियल, जिन्हें Miss करने की गलती नहीं करना

2021 में रणथंभौर सफारी का उठाया लुत्फ 

रणबीर और आल‍िया ने पिछले साल भी प्रकृत‍ि के नजदीक रहकर अपने साल 2021 का स्वागत किया था. वे रणथंभौर सफारी गए थे. उनके इस ट्र‍िप में फैमिली भी साथ थी. फैमिली के अलावा दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी रणथंभौर में अपना नया साल 2021 सेल‍िब्रेट किया था.  

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement