Advertisement

एनिमल वेलफेयर ने अपने दो घोड़ों के नाम रखे 'Alia-Ranbir', Pooja Bhatt ने की तारीफ

पूजा भट्ट ने कपल की कुछ वेडिंग फोटोज शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जो फैंस का दिल खुश कर देगी. ये फोटो है एक घोड़ा और एक घोड़ी की. अब इसका रणबीर-आलिया से क्या कनेक्शन है ये भी दिलचस्प किस्सा है.

आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • आलिया-रणबीर की शादी की फोटोज वायरल
  • शादी में नहीं किया गया घोड़ों का इस्तेमाल
  • अब इस एनजीओ ने किया कपल को सम्मानित

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी हो चुकी है और अब शादी की तस्वीरें एक-एक कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में कपल की खूबसूरत बॉन्डिंग देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. भट्ट और कपूर फैमिली की ओर से भी अब अनसीन फोटोज आनी शुरू हो गई हैं. हाल ही में पूजा भट्ट ने भी कपल की कुछ वेडिंग फोटोज शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जो फैंस का दिल खुश कर देगी. ये फोटो है एक घोड़ा और एक घोड़ी की. अब इसका रणबीर-आलिया से क्या कनेक्शन है आइये जानते हैं.

Advertisement

NGO ने किया सम्मानित

दरअसल हिंदू रीति-रिवाज से जो शादी होती है उसमें घोड़े का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन रणबीर-आलिया ने ऐसा जरूरी नहीं समझा. कपल ने हॉर्स फ्री मैरिज की है. दोनों ने जानवरों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए ऐसा किया. उनकी इस बात की हर तरफ सराहना हो रही है. एक एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने जब आलिया-रणबीर की इस बात को नोटिस किया तो उन्होंने कपल को खास अंदाज में बधाई देने की ठानी. NGO 'राहत' ने रेस्क्यू कर के पकड़े गए एक घोड़े और एक घोड़ी का नाम रणबीर और आलिया के नाम पर रख दिया. NGO दोनों की खूब देखभाल भी करती है. अब उन्हें कपल के नाम से जाना जाएगा. 

आलिया भट्ट-रणबीर के नाम पर पड़ा घोड़ों का नाम

इन घोड़ों की खासियत ये है कि दोनों एक साथ ही रहते हैं और दोनों को अलग कर पाना मुश्किल है. NGO 'राहत' के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. खुद आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट और मां सोनी राजदान ने इस पर रिएक्टर किया है और एनजीओ की प्रशंसा की है. पूजा भट्ट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'ये एकदम शानदार है.'

Advertisement

बेटी Alia Bhatt की शादी के बाद Karan Johar का इमोशनल पोस्ट, लिखा- Ranbir तुम अब मेरे दामाद हो

रणबीर-आलिया का रिसेप्शन

14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी कर ली. अब 16 अप्रैल को कपल की वास्तु में ही रिसेप्शन पार्टी है जिसमें खास मेहमान नजर आएंगे. हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा कपल के हनीमून को लेकर भी अभी कुछ लेटेस्ट अपडेट्स सामने आए हैं. कपल ने अपने हनीमून प्लान्स को आगे के लिए टाल दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement