Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी कंफर्म, चाचा बोले- मिल गया न्योता, RK हाउस में 4 दिन चलेगा जश्न

रॉबिन भट्ट ने ये कंफर्म किया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेने वाले हैं. बॉलीवुड कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिन का होगा, जिसका सेलिब्रेशन RK हाउस में होगा. भट्ट परिवार की तरफ से रॉबिन भट्ट को न्योता भी मिल चुका है. 

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • एक-दूजे के होंगे आलिया-रणबीर
  • रणबीर की दुल्हनियां बनने जा रही हैं आलिया

कंफर्म! इस वक्त हर ओर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के चर्चे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि आलिया-रणबीर 15 अप्रैल को हमेशा के लिये एक-दूजे के हो जायेंगे. पर अब बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल की शादी पर आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट की मुहर लग गई है. यानी ये पक्का है कि आलिया और रणबीर रील लाइफ से रियल लाइफ में एक होने जा रहे हैं. 

Advertisement

चाचा को मिल गया न्योता
रॉबिन भट्ट महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के हाफ ब्रदर हैं, जो बॉलीवुड के जाने-माने राइटर भी हैं. India Today से बातचीत के दौरान रॉबिन भट्ट ने ये कंफर्म किया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेने वाले हैं. बॉलीवुड कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिन का होगा, जिसका सेलिब्रेशन RK हाउस में होगा. भट्ट परिवार की तरफ से रॉबिन भट्ट को न्योता भी मिल चुका है.

Ranbir Kapoor Deepika Padukone Breakup: जब दीपिका ने कहा था, 'मैं रणबीर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहूंगीं', नाराज हुए ऋष‍ि कपूर 

रणबीर की दुल्हनियां बनने जा रही हैं आलिया 
बीते कुछ सालों में रणबीर और आलिया अपने काम के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. काफी समय तक खबरें आती रहीं कि ये एक-दूसरे के प्यार में हैं. पर दोनों में से किसी ने भी कभी खुलकर अपने प्यार को नहीं कबूला. पर वो वक्त भी आया जब रणबीर और आलिया दोनों ने खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार करके सबको सरप्राइज कर दिया. 

Advertisement

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding: शादी के बाद आलिया भट्ट बदलेंगी सरनेम? जानें क्या चाहते हैं रणबीर कपूर

भट्ट और कपूर खानदान के अलावा फैंस को भी इनकी लव स्टोरी भा गई और फिर इंतजार होने लगा इनकी शादी का. रणबीर और आलिया की वेडिंग प्लानिंग काफी टाइम से चल रही थी. पर किसी ना किसी वजह से ये दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पा रहे थे. किसी ने सच ही कहा कि रब की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता है. सालों बाद ये रब की ही मर्जी है, जो रणबीर और आलिया सात फेरे लेकर नया सफर शुरू करने वाले हैं. आप आलिया-रणबीर की खुशियों में शामिल हो रहे हैं ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement