Advertisement

ऋषि-नीतू की शादी में राज कपूर ने दी थी पूरी इंडस्ट्री को दावत, सुभाष घई ने बताया कैसा था खाना

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Food Menu: सुभाष घई का कहना रहा कि नीतू और ऋषि कपूर की शादी में बेस्ट फूड और ड्रिंक्स सर्व की गई थीं. आलिया और रणबीर की शादी से भी वह यही उम्मीद लगा रहे हैं. बता दें कि सुभाष घई ने नीतू और ऋषि की शादी में ढोलक बजाई थी.

नीतू कपूर ऋषि कपूर, सुभाष घई नीतू कपूर ऋषि कपूर, सुभाष घई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • सुभाष घई ने दी आलिया-रणबीर को बधाई
  • 15 अप्रैल को रचाएंगे एक्टर शादी
  • वास्तु होम में चल रही आलिया की मेहंदी

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Food Menu: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बीच फिल्ममेकर और डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की शादी के दिन याद आ गए. इंटरव्यू में सुभाष घई ने नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी से जुड़े कई किस्से साझा किए. दोनों ही साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे. सुभाष घई का कहना रहा कि नीतू और ऋषि कपूर की शादी में बेस्ट फूड और ड्रिंक्स सर्व की गई थीं. आलिया और रणबीर की शादी से भी वह यही उम्मीद लगा रहे हैं. बता दें कि सुभाष घई ने नीतू और ऋषि की शादी में ढोलक बजाई थी.

Advertisement

सुभाष घई को याद आए पुराने दिन
सुभाष घई ने बताया कि आखिर RK स्टाइल वेडिंग किस तरह की होती है. यह बाकी की वेडिंग्स से बेहद अलग होती है. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सुभाष घई ने कहा, "आरके स्टाइल वेडिंग बेहद ही खूबसूरत, प्यार भरी होती है. राज कपूर साहब पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक परिवार की तरह ट्रीट करते थे. ऋषि कपूर और नीतू कपूर मेरे फेवरेट कपल में रहे हैं. वह मेरे परिवार का हिस्सा रहे हैं. कपूर्स बहुत ही नरम दिल के लोग हैं. फिल्म बिजनेस के मैथ्स से बेहद परे हैं. पूरा परिवार, राज साहब की पत्नी समेत सभी लोग बेहद आदर-सतकार देने वाले हैं. आरके वेडिंग्स का खान बेहद ही लजीज होता है. बेस्ट फूड, ड्रिंक्स, म्यूजिक औऱ हर कोई इसमें पार्टीसिपेट करता है. ऋषि और नीतू की शादी में मैंने जब ढोलकर बजाई थी तो राज साहब बेहद खुश हुए थे."

Advertisement

Ranbir kapoor-Alia bhatt में हैं क्या सिमिलैरिटीज? खास दोस्त इम्तियाज अली ने बताया

सुभाष घई ने आगे कहा कि नीतू कपूर ने अपने दोनों ही बच्चों- रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं. ऋषि कपूर और रणबीर के साथ फिल्म करने पर सुभाष घई ने कहा कि मैंने ऋषि और रणबीर के साथ एक फिल्म की थी, वह भी साल 1991 में. फिल्म का नाम था 'प्यार की गंगा बहे'. उस समय रणबीर कपूर आठ या 10 साल के होंगे. बतौर अंकल, मैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.

Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 15 अप्रैल को है. दोनों ही पति-पत्नी के बंधन में बंध जाएंगे. यह शादी आरके हाउस में होने वाली है. फैन्स कपल की शादी की फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement