
आलिया भट्ट ने नन्ही परी को जन्म दिया है. इस बात से पूरे पापा रणबीर कपूर समेत पूरा कपूर और भट्ट खानदान खुशी से झूम रहा है. ना सिर्फ परिवार बल्की बॉलीवुड के गलियारों में भी एक हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई हैं. हर कोई नए पेरेंट्स को बधाईयां दे रहा है. सोशल मीडिया पर तो कपल के फोटो के साथ इस गुड न्यूज की बाढ़ सी आ गई है. फैंस लगातार फोटोज शेयर कर आलिया-रणबीर को कॉन्ग्रैचुलेट कर रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि कपल की गुड न्यूज के साथ ही जेठालाल और करण जौहर की फोटो भी वायरल हो रही हैं.
गुडन्यूज पर सोशल मीडिया में छाए करण जौहर
समझ नहीं आया क्यों... तो चलिए आपको बताते हैं. इस गुड न्यूज के बाद से आलिया रणबीर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. रणबीर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन इस खुशखबर के अलावा रणबीर कपूर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने की एक और वजह है. अब सोशल मीडिया की दुनिया है, तो हर नए और उभरते किस्से के साथ कुछ नया ना हो तो कैसे चलेगा. रणबीर-आलिया की बेटी हुई, तो लोगों को मीम्स याद आ गए. यूजर्स ने तमाम तरह की फनी कंटेंट बनाने शुरू कर दिए. लोगों को इस मामले में जेठालाल से लेकर करण जौहर तक याद आ गए. वहीं पिछले दिनों वायरल हुआ टाइगर श्रॉफ का डायलॉग तक याद आ गया.
एक यूजर ने आलिया रणबीर की फोटो पोस्ट कर लिखा- करण जौहर पहले से ही दोनों की बेटी के लॉन्च करने के लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा- देवा रे स्टार किड का बंदोबस्त हो गया. एक फैन ने टाइगर श्रॉफ के डायलॉग को मॉडिफाय कर के लिखा- छोटी बच्ची आ गई है. वहीं दूसरे यूजर को जेठालाल याद आ गए और फोटो पोस्ट कर लिखा 6 महीना 23 दिन में बच्ची आ गई.
यहां देखें ट्वीट्स...
अब करण जौहर तो वैसे भी क्लाउड नाइन पर हैं. फिल्ममेकर वैसे भी आलिया से खास बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्होंने खुद फोटो पोस्ट कर खुद को आलिया और रणबीर की बेबी का नाना बताया है. ऐसे में अगर वो नातिन के लिए कुछ करते भी हैं, तो क्या बुरा है. परिवार है तो प्यार होना ही है. आलिया रणबीर को मम्मी-पापा बनने की बधाई.