Advertisement

Alia Bhatt Name Change: आलिया भट्ट का ऐलान, बदलेंगी अपना नाम, बोलीं- मैं लेफ्ट आउट...

आलिया भट्ट अपना नाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. परेशान नहीं होइए आलिया अपना पूरा नाम नहीं बदल रही हैं, बल्कि अपने नाम के आगे अपने डार्लिंग हबी रणबीर कपूर के सरनेम को जोड़ने की तैयारी में हैं. आलिया जल्द ही अपने नाम को आलिया भट्ट से आलिया भट्ट कपूर करने वाली हैं. 

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

Alia Bhatt Name Change: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. आलिया और रणबीर की जिंदगी में जल्द ही एक नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. अपने बेबी के वेलकम के साथ आलिया ने अब एक और तैयारी कर ली है. जानना नहीं चाहेंगे आप?

आलिया बदलने वाली हैं नाम

चलिए बता ही देते हैं. आलिया भट्ट अपना नाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अरे..अरे...परेशान नहीं होइए आलिया अपना पूरा नाम नहीं बदल रही हैं, बल्कि अपने नाम के आगे अपने डार्लिंग हबी रणबीर कपूर के सरनेम को जोड़ने की तैयारी में हैं. जी हां, आलिया जल्द ही अपने नाम को आलिया भट्ट से आलिया भट्ट कपूर करने वाली हैं. 

Advertisement

आलिया भट्ट ने हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अब कपूर फैमिली का हिस्सा बन गई हैं. इसलिए अब वो जल्द ही अपना नाम ऑफिशियली बदलकर आलिया भट्ट कपूर करने वाली हैं. उन्होंने कहा- मुझे ऐसा करके खुशी होगी. 

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग शादी के बाद पासपोर्ट पर अपना मैरिटल स्टेटस बदल लिया है. इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा- अब हमारा बेबी होने वाला है. मैं अब भट्ट नहीं रहना चाहती हूं. कपूर परिवार एक साथ ट्रैवल कर रहा है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है? मैं लेफ्ट आउट नहीं फील करना चाहती हूं. आलिया ने आगे कहा- मैं हमेशा आलिया भट्ट ही रहूगीं, लेकिन अब मैं कपूर भी हूं.  

ब्रह्मास्त्र में दिखेगी रणबीर-आलिया की जोड़ी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रणबीर और आलिया इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. अब ब्रह्मास्त्र को लोग कितना पसंद करेंगे, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement

वहीं, आलिया भट्ट कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. आलिया की इस फिल्म को जिसने भी देखा, वो एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया. अब ब्रह्मास्त्र में आलिया क्या कमाल दिखाती हैं, इसका पता भी जल्द ही लग जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement