Advertisement

Poachers: मर्डर तो मर्डर है, आल‍िया की नई सीरीज का टीजर आउट, खुद किया प्रोड्यूस

आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने ये अवेयरनेस वीडियो शूट करने के लिए जंगल में एक दिन से भी कम वक्त बिताया, लेकिन इतने में ही मेरी कंपकंपी छूट गई.' आलिया 'पोचर्स' सीरीज से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. शो को 'दिल्ली क्राइम्स' फेम रिची मेहता ने डायरेक्ट किया है.

'पोचर्स' के अवेयरनेस वीडियो में आलिया भट्ट 'पोचर्स' के अवेयरनेस वीडियो में आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक नया शो लेकर आ रही हैं. उन्होंने अपने शो 'पोचर्स' का एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है. नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर रिची मेहता के इस शो से आलिया बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. 'पोचर्स' के अवेयरनेस वीडियो में वो खुद नजर आ रही हैं. 

पोचिंग का मतलब होता है जानवरों का अवैध शिकार, और इस एक्ट में शामिल लोगों को 'पोचर्स' कहा जाता है. आलिया ने जो वीडियो शेयर किया है, वो इसी चीज के प्रति एक जागरुकता जगाता है. वीडियो में शो की झलक के साथ-साथ एक अवयस्क हाथी का शिकार किए जाने की घटना नजर आ रही है. 

Advertisement

एक अवयस्क हाथी की हत्या का केस
'पोचर्स' का अवेयरनेस वीडियो लगभग दो मिनट लंबा है और फॉरेस्ट ऑफिसर्स के एक ग्रुप से शुरू होता है जो जंगल में कुछ तलाशते नजर आ रहे हैं. इसके बाद फ्रेम में आलिया आती हैं, जिनके चेहरे पर ही दिख रहा है कि वो कितनी शॉक हैं. जंगल में बेहतर विजिबिलिटी के लिए इक्विपमेंट लगे हैं जिनके बीच से आलिया गुजरती हैं. 

'पोचर्स' के अवेयरनेस वीडियो से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

उनकी आवाज में नैरेशन सुनाई देता है, 'अशोक का मर्डर सुबह 9 बजे रिपोर्ट हुआ. इस कहीने का तीसरा हादसा. उसके शरीर में प्राण नहीं थे, वो कटा-फटा हुआ था. अशोक बस 10 साल का था. उसने अपने हत्यारों को देखा तक नहीं. उन्हें लगता है कि वो बच निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. बस इसलिए कि अशोक हम में से एक नहीं था, ये क्राइम छोटा नहीं हो जाता. क्योंकि हत्या तो हत्या है...' जब नैराशन खत्म होता है तो कैमरा जमीन की तरफ घूमता है और सूखी पट्टियों के बीच एक हाथी की आकृति नजर आती है, और वहां खून फैला हुआ है. 

Advertisement

जंगल में कांपी आलिया की रूह 
आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने ये अवेयरनेस वीडियो शूट करने के लिए जंगल में एक दिन से भी कम वक्त बिताया, लेकिन इतने में ही मेरी कंपकंपी छूट गई.' अपनी पोस्ट में आलिया ने लिखा, 'मर्डर इस मर्डर' यानी हत्या तो हत्या है, और कहा कि वो जनता को ये पूरी कहानी दिखाने का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं. 

'पोचर्स' को डायरेक्ट करने वाले रिची मेहता ने 'दिल्ली क्राइम्स' भी डायरेक्ट किया था. उनके शो में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कनि कुसरुती, रंजिता मेनन और माला पार्वती महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. 'पोचर्स' 23 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement