Advertisement

आलिया-शरवरी की स्पाई-यूनिवर्स में धमाकेदार एंट्री, ऋतिक-शाहरुख के साथ होंगी 'अल्फा' गर्ल्स

कुछ समय पहले खबर आई थी कि आलिया और शरवरी स्पाई-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो जल्द ही शाहरुख खान के 'पठान' और सलमान खान के 'टाइगर' अवतार वाले इस यूनिवर्स में नई स्पाई होंगी. अब फाइनली यश राज फिल्म्स ने ये फिल्म अनाउंस कर दी है और इसका टाइटल रखा गया है 'अल्फा'.

आलिया भट्ट, शरवरी वाघ आलिया भट्ट, शरवरी वाघ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

आलिया भट्ट  और स्पाई यूनिवर्स के फैन्स के लिए वो गुड न्यूज आ गई है जिसका इंतजार पिछले कुछ महीनों से किया जा रहा था. ऋतिक रोशन, सलमान खान और शाहरुख खान को इंडियन जासूसों के शानदार एक्शन अवतार में लेकर आए स्पाई यूनिवर्स में अब आलिया की एंट्री हो गई है. उनके साथ ही 'मुंज्या' और 'बंटी और बबली 2' फेम एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी स्पाई बनकर इस यूनिवर्स में आ रही हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले खबर आई थी कि आलिया और शरवरी यश राज फिल्म्स के स्पाई-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो जल्द ही शाहरुख खान के 'पठान' और सलमान खान के 'टाइगर' अवतार वाले इस यूनिवर्स में नई स्पाई होंगी. अब फाइनली यश राज फिल्म्स ने ये फिल्म अनाउंस कर दी है और इसका टाइटल रखा गया है 'अल्फा'. 

आलिया और शरवरी बनीं 'अल्फा' गर्ल्स 
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर की, जिसमें ये भी बताया गया कि अब इसका शूट शुरू हो चुका है. उनकी पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें केवल आलिया की आवाज सुनाई देती है. 

वो कहती हैं, 'ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो... सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर. ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है. और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा!' पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'अब अल्फा गर्ल्स का टाइम आ गया है.' 

Advertisement

'अल्फा' का रणबीर कपूर कनेक्शन 
आलिया के पति, सुपरस्टार रणबीर कपूर की पिछली रिलीज 'एनिमल' ने थिएटर्स में जितना धमाका किया था, उतनी ही फिल्म की आलोचना भी हुई थी. 'एनिमल' को बहुत सारे लोगों ने महिला-विरोधी कहा था और इसके लिए फिल्म में रणबीर के एक डायलॉग का रेफरेंस खूब लिया गया था. फिल्म में रणबीर का किरदार, रणविजय सिंह अपने बर्ताव को 'अल्फा मेल' का बिहेवियर कहता है. 

जेंडर से जुड़ी बहसों में अक्सर 'अल्फा' बिहेवियर को मर्दवादी और महिलाओं को कम आंकने से जोड़ा जाता है. बड़े पर्दे पर 'अल्फा' बिहेवियर वो है जो अक्सर मेल स्टार्स के एक्शन पैक किरदारों में होता है. इसका बेसिक फंडा ये है कि सिचुएशन कैसी भी हो, ये किरदार हर चीज से ऊपर रहेगा.

स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म का टाइटल 'अल्फा' शायद इसी ट्रेंड को तोड़ने के लिए रखा गया है कि फिल्म के किरदार तूफानी एक्शन के साथ सिचुएशन पर कंट्रोल तो रखेंगे, लेकिन वो मेल नहीं हैं फीमेल हैं. और 'अल्फा' बिहेवियर किसी एक जेंडर का ट्रेडमार्क नहीं है. 

बॉबी देओल होंगे विलेन
कुछ महीने पहले ही ये खबरें आ चुकी हैं कि आलिया की फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में होंगे. हालांकि, फिल्म की अनाउंसमेंट में उनका कोई जिक्र नहीं है. शायद उन्हें बाद में इंट्रोड्यूस किया जाए. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में कहा जा चुका है कि स्पाई यूनिवर्स का पहला फीमेल लीड प्रोजेक्ट होने के नाते इस फिल्म पर मेकर्स का खास जोर है. स्पाई यूनिवर्स में अपने डेब्यू पर आलिया, एक-दो नहीं बल्कि सात एक्शन सेट पीस में धमाका करती नजर आएंगी. डायरेक्टर शिव रवैल की ये फिल्म एक हाई एक्शन प्रोजेक्ट होने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement