
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की कई फेमस जोड़ियों ने शादी की है. ऐसे में सभी को आलिया और रणबीर की शादी देखने का इंतजार है. ऐसे में लंबे समय से दोनों की शादी को लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती है. इस बारे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खुद भी बात कर चुके हैं, लेकिन पक्की बात किसी ने नहीं बताई है.
किस फिल्म की शूटिंग करेंगी आलिया?
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 17 अप्रैल 2022 को होने जा रही है. अब खबर आई है कि आलिया भट्ट शादी के बाद पहला कौन सा प्रोजेक्ट शूट करने वाली हैं. इंडिया टुडे/आजतक को एक्सक्लूसिव पता चला है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से शादी के बाद कौन सी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
आलिया भट्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि एक्ट्रेस अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शादी के बाद शुरू करेंगी. सूत्र ने कहा, 'आलिया मई के महीने में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं. मिड अप्रैल में अपनी शादी के बाद आलिया फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका निकल जाएंगी.'
इस हॉलीवुड मूवी में आएंगी नजर
इस जगह सात फेरे लेंगे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, ऋषि कपूर-नीतू की शादी से है खास कनेक्शन
बॉलीवुड के बाकी स्टार्स की तरह आलिया भट्ट भी अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ 'वंडर वुमन' एक्ट्रेस गैल गडोट होंगी. इस फिल्म में काम करने के लिए बारे में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मैं सिर्फ काम करने के लिए या बॉक्स टिक करने के लिए इसमें काम नहीं करना चाहती हूं. मैं ऐसे मौके चाहती हूं, जिसमें अच्छा रोल हो, दिलचस्प डायनामिक हो, बढ़िया स्टारकास्ट हो, जो नया और देखने लायक हो.'
आलिया भट्ट के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा जाने वाला है. इस फिल्म की शूटिंग पिछले चार सालों से हो रही थी. कुछ समय पहले ही शूटिंग को आलिया और रणबीर ने पूरा किया है. यह कपल की साथ में पहली फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया, रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की कहानी में भी काम कर रही हैं.