
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट संग ढेर सारा समय बिता रही हैं. अब आलिया ने अपनी एक ग्रुप फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में आलिया, सोनी और शाहीन के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता, आकांक्षा रंजन कपूर, आकांक्षा की बहन अनुषा, उनकी मां और डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं. यह सभी मां-बेटियां मिलकर साथ में समय बिताने निकली थीं.
अपनी इस स्पेशल फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, ''द मदर्स एंड डॉटर्स स्पेशल.'' इस फोटो में सभी ने कलर को-ओर्डीनेट करके व्हाइट और ब्लू कपड़े पहने थे. लेकिन मसाबा गुप्ता यहां ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं. ऐसे में उन्हें अपने रंग में मिलाने के लिए उनकी ड्रेस के कलर को बदल दिया गया.
मसाबा ने अपनी एडिट की हुई फोटो को ओरिजिनल के साथ शेयर करते हुए लिखा, ''स्वाइप कीजिए और देखिए कैसे मसाबा ड्रेस कोड भूल गयी थी और फिर उसने अपनी ड्रेस को व्हाइट बनाने की कोशिश की, क्योंकि उसे डांट खानी पड़ी थी. बाद में यह फोटो भूत, मोम्मीज और डॉटर्स हो गई.'' मसाबा की इस फोटो पर आकांक्षा रंजन ने कमेंट किया, ''हाहाहा बेस्ट.''
बात करें आलिया भट्ट की तो हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में एक और घर खरीद लिया है. यह घर उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में है. माना जा रहा है कि रणबीर जिस बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर रहते हैं उसके 5वें फ्लोर पर आलिया ने अपना नया फ्लैट लिया है.
इन फिल्मों में काम कर रही हैं आलिया
आलिया भट्ट के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में उन्होंने काम पर वापस जाने के बारे में बात भी की थी. आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र, गंगुबाई काठियावाड़ी और RRR जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. यह सभी 2021 तक रिलीज हो सकती है.