Advertisement

'आलू कब करोगी अल्लू संग काम?' Pushpa देखकर Allu Arjun की फैन हुई Alia Bhatt की फैमिली, पूछ रही ये सवाल

आलिया ने कहा- मेरी पूरी फैमिली ने पुष्पा देखी है और वो अल्लू अर्जुन के फैन बन गए हैं. वो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे कब उनके अपोजिट पेयर होने का मौका मिलेगा. मेरी फैमिली घर में मुझे आलू कहती है. तो वो मुझसे पूछते हैं- आलू तुम अल्लू के साथ कब काम करोगी? अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होगी. 

आलिया भट्ट और पुष्पा फिल्मा का पोस्टर आलिया भट्ट और पुष्पा फिल्मा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • अल्लू अर्जुन संग काम करना चाहती हैं आलिया
  • अल्लू अर्जुन की फैन बन गई आलिया की फैमिली

'फायर है फिल्म फायर', सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद हर इंसान का यही कहना है. पुष्पा का क्रेज सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जोरों पर देखने को मिल रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियां भी पुष्पा देखने बाद अल्लू अर्जुन की फैन हो गई हैं. पुष्पा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उन्हें बॉलीवुड से कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की क्वीन आलिया भट्ट भी अब अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए बेकरार हैं. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन संग काम करना चाहती हैं आलिया

आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनके साथ स्क्रीन शेयर करने के कई स्टार्स सपने देखते हैं. लेकिन आलिया अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं. आलिया ने बताया कि पुष्पा फिल्म देखने के बाद उनकी पूरी फैमिली अल्लू अर्जुन की फैन हो गई है.


सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े Sonu Sood, कार से पहुंचाया अस्पताल Video 

 

आलिया ने कहा- मेरी पूरी फैमिली ने पुष्पा देखी है और वो अल्लू अर्जुन के फैन बन गए हैं. वो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे कब उनके अपोजिट पेयर होने का मौका मिलेगा. मेरी फैमिली घर में मुझे आलू कहती है. तो वो मुझसे पूछते हैं- आलू तुम अल्लू के साथ कब काम करोगी? अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होगी. 

Advertisement


TV पर बुआ के गाने को एंजॉय करती दिखी Charu Asopa की बेटी, Sushmita Sen ने किया रिएक्ट

अल्लू अर्जुन भी करना चाहते हैं आलिया संग काम
सबसे खास बात ये है कि जब साल 2016 में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन से पूछा गया था कि वो बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा का नाम लिया था. आलिया और अल्लू अर्जुन दोनों ही फैंस के दिलों पर राज करते हैं. अगर दोनों को स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. आलिया और अल्लू अर्जुन को कब एक दूसरे संग काम करने का मौका मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि दोनों की जोड़ी धमाल मचा देगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement