Advertisement

अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, 'जिम्मेदारी से करें पोस्ट, होगी कड़ी कार्रवाई'

अल्लू ने अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह किया, और साथ ही जिम्मेदार बिहेवियर के महत्व पर जोर देते हुए और अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

पुष्पा 2 द रूल स्टार अल्लू अर्जुन ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर लोगों से गुजारिश की है कि वो किसी तरह का गलत व्यवहार न करें. बढ़ते विवाद के बीच अल्लू अर्जुन सभी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से किसी भी तरह के अपमानजनक व्यवहार या भाषा का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की है. 

अल्लू ने अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह किया, और साथ ही जिम्मेदार बिहेवियर के महत्व पर जोर देते हुए और अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की.

Advertisement

अल्लू की गुजारिश

अल्लू ने लिखा- मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से जाहिर करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें. फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे फैंस के रूप में गलत तरीके से पेश आने वालों में से अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वो ऐसी पोस्ट से न जुड़ें.

इसी के साथ अल्लू ने कैप्शन में लिखा- मैं अपने सभी चाहने वालों से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें और ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी तरह की अभद्र भाषा या व्यवहार का सहारा न लें.

Advertisement

मुश्किलों में घिरे अल्लू

बता दें, बीते कुछ दिनों अल्लू काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पुष्पा 2 की रिलीज के पहले दिन संध्या थियेटर के बाहर मची भगदड़ और महिला की मौत ने उन्हें काफी परेशान किया है. वो जेल तक जा चुके हैं. इसके बाद सोशल मीडया पर अल्लू ही अल्लू छाए हुए थे, उन्हें लेकर कई बातें कही गई. फैंस कई बार अल्लू के बचाव में आए तो वहीं कई बार उनके खिलाफ भी कई बातें कही गईं. एक्टर की इमेज को खराब करने की कोशिश भी होती दिखी. हालांकि अल्लू इन सब से इतर सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं.

अल्लू अब किसी मुश्किल में नहीं पड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फैंस से अपील की कि वो संयम बनाए रखें और एक्टर के नाम पर किसी तरह का कन्फ्लिक्ट न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement