Advertisement

क्रू मेंबर्स के काम से इंप्रेस‌ होकर Allu Arjun ने बाटीं सोने की अंगूठियां

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के प्रति फैंस की दीवानगी देखते बनती है.कई बार यह एक्टर्स भी अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसे बयां कर पाना मुशकिल है. हाल ही में अल्लू अर्जुन की दरियादिली उस वक्त नजर आई जब उन्होंने अपनी टीम को सोने की अंगूठी गिफ्ट की.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • क्रू मेंबर्स को अल्लू ने दिया तोहफा
  • गानें में स्पेशल गेस्ट होंगी समांथा

यह सभी जानते हैं कि कोई भी फिल्म एक टीम वर्क पर ही बन पाती है. ऐसे में स्टार्स अपने टीम को खुश करने के लिए कई तरह के जतन करते रहते हैं. वे कभी अपना स्नीकर्स दे देते हैं, तो कभी सोने की अंगूठी भी गिफ्ट करते हैं. 

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन ने 'विक्रम वेधा' की एक्शन टीम के हर सदस्य को एक जोड़ी जूते गिफ्ट किए थे. अच्छा काम करने पर एप्रिशिएशन मिल जाए, तो खुशी दुगनी हो ही जाती है. ऐसी ही खुशी पुष्पा फिल्म के क्रू टीम को हो रही है. क्योंकि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी इस आगामी फिल्म के क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी बांटीं हैं. 

Advertisement

Katrina-Vicky की शादी: 80 किलो मिठाई पहुंची किले के अंदर, मूंग दाल बर्फी, काजू पान...

साउथ के सुपरस्टार और सभी के दिलों की जान अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार पा लिया है. अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच फिल्म के गाने की क्रू टीम को अल्लू अर्जुन ने सराहने के लिए सोने की अंगूठी गिफ्ट की है.

दरअसल गाने को पूरी तरह रिकॉर्ड करने में कम समय बचा था लेकिन करना भी जरूरी था. डायरेक्टर सुकुमार चाहते थे कि जल्द से जल्द गाना रिकॉर्ड कर लिया जाए. टीम ने उनका यह काम जी तोड़ मेहनत कर समय से पहले और बेहतर कर दिखाया. जिससे खुश होकर अल्लू अर्जुन ने सभी को 10 ग्राम की सोने की अंगूठी गिफ्ट में दी. कीमत करीबन 50 हजार के आस पास बताई जा रही है.

Advertisement

RRR Trailer: राजामौली की बाहुबली फिल्म 'आरआरआर' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

खास बात यह है कि पुष्पा फिल्म के पांचवें गाने में स्पेशल गेस्ट की एंट्री हुई है. स्टनिंग डीवा साउथ एक्ट्रेस समांथा भी नजर आने वाली हैं जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ता नजर आ रहा है. 

फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पुष्पा: द राइज 17 दिसंबर को रिलीज होगी, जबकि दूसरे भाग के लिए दर्शकों को अगले साल तक इंतजार करना होगा. पुष्पा: द राइज फहद फासिल की तेलुगु में पहली फिल्म होगी. इसमें रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement