Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी. पर इससे पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा करते हुए फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी. पर इससे पहले फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा करते हुए फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर 'पुष्पा 2' का टीजर रिलीज किया है. साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन बेहद ही खौफनाक लुक में नजर आ रहे हैं. पर पहले बात करते हैं फिल्म के टीजर की.
Advertisement
फिल्म का टीजर रिलीज
टीजर की शुरुआत होती है 'पुष्पा' को ढूंढने से. जंगल, शहर, खेत, गली- कूचे और न जाने कहां- कहां पुलिस 'पुष्पा' को ढूंढ रही है. और 'पुष्पा' हैं की गायब हैं. लोगों के मसीहा, पर पुलिस के लिए चोर 'पुष्पा' किसी अपराधी से कम नहीं. 'पुष्पा' के चाहने वाले एक ओर जहां उनके नाम के नारे लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है. हर जगह जाकर पूछ रही है कि 'पुष्पा' कहां है.
खतरनाक है 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन का लुक
अल्लू अर्जुन एक बार फिर फैन्स के बीच अपने लुक को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. 'पुष्पाः द राइज' में अपने स्टाइल और डैशिंग लुक से जहां अल्लू अर्जुन ने वाहवाही बटोरी थी. इस बार एक्टर ने एक खौफनाक लुक कैरी किया है. फिल्म में वह एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. पोस्टर पर जो 'पुष्पा' दिख रहा है, उसने गले में नींबू की माला, फूल की माला और हैवी जूलरी पहनी हुई है. ऊंगलियों में ढेर सारी हैवी रिंग्स, हाथ में चूड़ियां, नीली साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज के साथ नाक में नथनी और नीला रंग पूरी बॉडी और फेस पर लगाया हुआ है. एक हाथ में तो रिवॉल्वर भी नजर आ रही है. और खड़े होने का अंदाज, हूबहू पुराने वाले 'पुष्पा' जैसा नजर आ रहा है.
Advertisement
अल्लू अर्जुन की फैमिली
अब फिल्म को लेकर आपको जानकारी दे देते हैं. तो फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने संभाला है. शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है. हालांकि, मेकर्स ने अबतक फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई है. अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर फैन्स को सरप्राइज जरूर दे दिया है, फिल्म से उनका लुक जारी करके. फैन्स के बीच एक्टर के इस लुक को लेकर काफी बातें चल रही हैं. दर्शक मात्र टीजर देखकर ही फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' में पुष्पा को दर्शक रूल करते देखेंगे. 'पुष्पाः द राइज' में अल्लू अर्जुन एक ऐसे किरदार में नजर आए थे, जो निडर था. लाल चंदन की तस्करी करता था, और इसी के जरिए उसने धीरे-धीरे ऊंचाइयां छूई थीं. पर आने वाली फिल्म में उसके रूल की कहानी को दिखाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.