Advertisement

'Oo Antava' की चर्चा, गाने के लिए कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने टाली थी सर्जरी

सामंथा रूथ प्रभु ने पहली बार एक आइटम गाना किया है, जिसका नाम 'ओ अंटावा' है. गणेश आचार्य ने इसको कोरियोग्राफ किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर ने अल्लू और सामंथा संग इस गाने की रिहर्सल को लेकर बात की.

सामंथा रूथ प्रभु सामंथा रूथ प्रभु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • 'ओ अंटावा' कोरियोग्राफ करने के अगले दिन होनी थी आंख की सर्जरी
  • प्रोड्यूसर्स ने पोस्टपोन कराई गणेश की सर्जरी

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और सामंथा का गाना 'ओ अंटावा' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिल्म 'पुष्पाः द राइज' में रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आई हैं. पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई यह फिल्म अब हिंदी में भी आ चुकी है. ऑडियन्स और क्रिटिक्स से इस फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है. एक्टिंग से लेकर गाने और डायलॉग्स तक दर्शकों की जुबान पर चढ़े नजर आ रहे हैं. सामंथा रूथ प्रभु ने पहली बार एक आइटम गाना किया है, जिसका नाम 'ओ अंटावा' है. गणेश आचार्य ने इसको कोरियोग्राफ किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर ने अल्लू और सामंथा संग इस गाने की रिहर्सल को लेकर बात की. 

Advertisement

होनी थी आंख की सर्जरी
ई-टाइम्स संग बातचीत में गणेश ने कहा, "17 दिसंबर को फिल्म रिलीज होनी थी. मेरे पास 2 या 3 तारीख को अल्लू का फोन आया और उन्होंने कहा कि मास्टर जी हम एक गाना कर रहे हैं. मैंने कहा कि यह बहुत कम समय में आप मुझे करने के लिए कह रहे हैं. मेरी कल आंख की सर्जरी है, लेकिन बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने डॉक्टर से बातचीत की और मेरी सर्जरी की तारीख आगे बढ़वा दी. हमने गाना शूट किया. अल्लू और सामंथा ने दो दिन के रिहर्सल में यह गाना सीख लिया. सॉन्ग शूट हो गया. मैंने सामंथा को पहली बार कोरियोग्राफ किया है."

सामंथा संग काम करने के एक्स्पीरियंस पर गणेश ने कहा कि सामंथा काफी नर्वस थीं, क्योंकि फिल्म के लिए गाना आखिरी मोमेंट पर प्लान किया गया था. वह नहीं जानती थीं कि मैं इसे कोरियोग्राफ करने वाला हूं. मुझे लगता है कि इस गाने को कोई और कोरियोग्राफ करने वाला था, लेकिन अल्लू अर्जुन ने मुझे फोन करके कोरियोग्राफ करने के लिए कहा. मैंने उन्हें बताया कि हम किस तरह गाने की कोरियोग्राफी करेंगे और कुछ सेंशुअल मूव्ज भी डालेंगे. दोनों ने दो दिन गाने पर रिहर्सल की और उन्होंने इसे हिट बनाया. 

Advertisement

करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, कुछ ऐसी शानदार जिंदगी जीते हैं Allu Arjun

सेंशुअल गाने को कोरियोग्राफ करने को लेकर गणेश ने कहा कि सेंशुएलिटी दिखाने के कई तरीके होते हैं. मैं बहुत ज्यादा एक्स्पोज करने में विश्वास नहीं रखता हूं. पैर से अगर कोई महिला अपनी साड़ी को थोड़ा ऊपर उठाती है तो वह भी सेक्सी दिख सकता है. मुझे लगता है कि किसी इंसान का सेंशुअस दिखने के लिए उसके अंदर ऐटीट्यूड होना जरूरी होता है. अल्लू और सामंथा दोनों ने ही इस गाने में अपना ऐटीट्यूड दिखाया है, इस तरह इस गाने ने अच्छा परफॉर्म किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement