Advertisement

जिंदा है अमर सिंह चमकीला का कातिल, बनने वाली है फिल्म, दिखेगी दहशत की वो कहानी!

अमर सिंह चमकीला के बाद अब उनके कातिल की जिंदगी पर एक फिल्म बनने वाली है. लेकिन इसे इम्तियाज अली नहीं बल्कि फिल्म मेहसमपुर फेम कबीर सिंह चौधरी बनाएंगे. उन्होंने एक कातिल को भी ढूंढ निकाला है, जो कि आज भी जिंदा है.

दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, अमर सिंह चमकीला दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, अमर सिंह चमकीला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की बायोपिक फिल्म चमकीला नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बेस्ड है, जिनका मेहसमपुर में मर्डर कर दिया गया था. खबर है कि चमकीला का मर्डर तीन लोगों ने किया था जिनमें से एक आरोपी आज भी जिंदा है. और अब उसकी लाइफ पर भी फिल्म बनने वाली है. 

Advertisement

कातिल की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

हालांकि ये फिल्म इम्तियाज अली नहीं बल्कि फिल्ममेकर कबीर सिंह चौधरी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. कबीर सिंह ने इससे पहले मेहसमपुर नाम की फिल्म भी बनाई है. जो कि अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है. अब वो लाल परी नाम से फिल्म बनाने वाले हैं, जहां वो उन कातिलों की कहानी और आपबीती दिखाएंगे जिन्होंने सरेआम अमर सिंह का कत्ल किया था. पता चला है कि उनका एक कातिल आज भी जिंदा है. द प्रिंट से बातचीत में कबीर ने कहा कि ये फिल्म उन तीन कातिलों में से एक पर होगी. मैंने उसके साथ मेहसमपुर बनाने से पहले काफी वक्त बिताया है. वो मरा नहीं है. 

मौत के दिन था डर का माहौल

रिपोर्ट की मानें तो, जिस दिन चमकीला अपना आखिरी शो कर रहे थे, उसकी मेजबानी करने वाले परिवार ने सिंगर की मौत के कुछ दिन बाद ही देश छोड़ दिया था. वो खुद को चमकीला की मौत का जिम्मेदार मानते थे. उस वक्त मेहसमपुर के सरपंच रहे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उस वक्त एक खौफ का माहौल बन गया था. लोग इतने डरे हुए रहते थे कि अपने घरों से बाहर ही नहीं आते थे. सब उसी काले दिन की बात करते रहते थे. वो फैमिली जिन्होंने शो ऑर्गनाइज करवाया था वो परिवार के साथ देश छोड़कर कनाडा चले गए. उनकी खूब बदनामी हुई थी. वो यहां रह नहीं पाए. 

Advertisement

लाश पर छोड़ा था नोट

अमर सिंह चमकीला के जितने चाहने वाले थे, उतने ही उनकी सिंगिंग के लोग दुश्मन भी थे. उनपर गानों के जरिए अश्लीलता का प्रचार करने का आरोप लगाया जाता था. इस मामले में चमकीला को कई बार धमकी तक मिल चुकी थी. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में स्टेज कॉओरडिनेटर मणकू ने बताया था कि चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर पर कार से उतरते ही अज्ञात हमलावरों ने गोलियों की बरसात कर दी थी. उनके साथ-साथ उनके लिए ढोलक बजाने वाले बलदेव सिंह और हरजीत सिंह गिल की भी मौत हो गई थी. कातिलों ने चमकीला की लाश पर एक नोट भी छोड़ा था. इस पर लिखा था- हमने कहा था कि ऐसा मत कर लेकिन नहीं ये नहीं माना. जान से मारने के बाद कातिल वहां भांगड़ा भी कर रहे थे. 

इम्तियाज अली की चमकीला दर्शकों के बीच खूब हिट हो रही है. परिणीति और दिलजीत की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अमर सिंह चमकीला की कहानी में भी लोगों को दिलचस्पी बढ़ने लगी है. ऐसे में इससे जुड़ी एक और कहानी लोगों को कितना लुभा पाती है, देखना दिलचस्प होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement