Advertisement

पंजाबी सिंगर चमकीला ने ठुकरा दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म, कहा- 'मेरा 10 लाख का नुकसान हो जाएगा'

कभी अपने दौर के सबसे बड़े म्यूजिक स्टार रहे चमकीला को जनता ने भुला ही दिया था. मगर अब उनपर फिल्म बनने के बाद लोग फिर से उनके बारे में जान रहे हैं. अब चमकीला की पॉपुलैरिटी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो बॉलीवुड फैन्स को भी हैरान कर देगा.

अमर सिंह चमकीला, श्रीदेवी अमर सिंह चमकीला, श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

जनता इन दिनों पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला को रीडिस्कवर कर रही है. इसकी वजह है इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' जिसमें दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला का रोल कर रहे हैं. ये फिल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 

1980s के दशक में चमकीला पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में सबसे पॉपुलर सितारा थे. उस समय पंजाबी सिंगर्स में सबसे ज्यादा कैसेट और रिकॉर्ड उन्हीं के बिका करते थे. 1988 में सिर्फ 27 साल की उम्र में चमकीला की हत्या कर दी गई थी, जिसकी गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पायी है. 

Advertisement

कभी अपने दौर के सबसे बड़े म्यूजिक स्टार रहे चमकीला को जनता ने भुला ही दिया था. मगर अब उनपर फिल्म बनने के बाद लोग फिर से उनके बारे में जान रहे हैं. अब चमकीला की पॉपुलैरिटी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो बॉलीवुड फैन्स को भी हैरान कर देगा. 

दोस्तों के लिए दिलदार चमकीला 
इंडिया टुडे के अनुसार, चमकीला के दोस्त स्वर्ण सिविया ने ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोस्त, अमिताभ बच्चन जैसे हैंडसम लगते थे. स्वर्ण ने बताया था कि 'चमकीला हीरे जैसा आदमी था.' उन्होंने कहा था, 'अमर सिंह चमकीला को पंजाब में लोग बहुत प्यार करते थे. लोग चमकीला को सिर्फ सिंगर के तौर पर जानते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि वो हीरे जैसा आदमी था. 1986 में एक बार जब वो मेरे घर आया, उसने देखा कि मेरी मां बीमार है. उसने मुझे 10 हजार रुपये दिए थे, जो उस समय बहुत बड़ी बात थी.' 

Advertisement

जब चमकीला ने ठुकरा दी श्रीदेवी के साथ फिल्म 
स्वर्ण सिविया ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म स्टार श्रीदेवी भी चमकीला की फैन थीं और उनके साथ फिल्म करना चाहती थीं. सिविया ये बताया, 'श्रीदेवी अमर सिंह चमकीला की फैन थीं. उन्होंने उसे एक फिल्म में अपना हीरो बनने को कहा था. लेकिन उसने कहा- 'मैं हिंदी नहीं बोल सकता.' उन्होंने एक महीने में उन्हें हिंदी की ट्रेनिग दिलाने का ऑफर भी दिया था. लेकिन उसने ये कहते हुए मना कर दिया था कि 'उस एक महीने में मेरा 10 लाख रुपये का नुकसान हो जाएगा.' श्रीदेवी उनके साथ एक पंजाबी फिल्म करने के लिए तैयार थीं, मगर वो नहीं हो पाया.' 

इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बनी इस फिल्म में दिलजीत के साथ, परिणीति चोपड़ा भी हैं. उन्होंने चमकीला की डुएट पार्टनर रहीं, उनकी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है. चमकीला पर हुए हमले में उनके साथ अमरजोत और उनकी संगीत टोली के दो और लोगों ने भी जान गंवा दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement