Advertisement

'छोरी' आ रही है, ज़रा बच के रहना! मुंबई में छोटी माई के खौफ में जी रहे हैं लोग

Amazon Prime Video ने आगामी हॉरर फिल्म छोरी का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक लड़की अपने डरावने अवतार में कहीं भी जाकर आतंक फैला रही है.

'छोरी' आ रही है, ज़रा बच के रहना! मुंबई में छाया छोटी माई के डर का खौफ! 'छोरी' आ रही है, ज़रा बच के रहना! मुंबई में छाया छोटी माई के डर का खौफ!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 'छोरी' का वीडियो हुआ रिलीज
  • मुंबई में फैलने वाला है छोरी का आतंक
  • 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है 'छोरी'

मुंबई शहर में वह एक भयानक रात थी जब लोगों ने एक महिला को डरावने अवतार में देखा, जो लाल रंग के कपड़े पहने हुए, अचानक उनके सामने आ गयी. ज़रा सोचिए, सड़क पर अकेले चलते समय, किसी दुकान पर खरीदारी करते हुए, या कहीं बाहर जाते समय, यदि आपके सामने कोई भूत चल रहा हो तो. यह निश्चित रूप से आपके रौंगटे खड़े कर देगा. कुछ ऐसा ही हुआ जब अमेज़न ओरिजिनल फिल्म छोरी की एक पात्र छोटी माई को शहर में अपने घातक लुक से लोगों को डराते हुए देखा गया.

Advertisement

प्राइम वीडियो ने किया क्लिप शेयर

प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में जारी की गई एक क्लिप में छोटी माई को लोगों पर अपना आतंक फैलाते हुए देखा गया था. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किये गए वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी माई एक डिपार्टमेंटल स्टोर, जॉगिंग ट्रैक, समुद्र तट पर कहीं से भी सामने आ जाती है और यहां तक ​​कि ऑटो-रिक्शा में बैठे हुए लोगों को भी डरा देती है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इससे कई लोग डर के मारे चिल्ला रहे थे और अपनी जान बचाने के लिए जितना हो सके उतनी तेजी से भाग रहे थे. लोगों को आगामी हॉरर फ्लिक के बारे में जागरूक करने के इस इनोवेटिव आईडिया के साथ, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने निश्चित रूप से फिल्म के लॉन्च से पहले उत्साह के स्तर को एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया है.

Advertisement

Bigg Boss 15: Gauahar Khan पर भड़के करण-तेजस्वी के फैंस, चलाया हेट कैंपेन, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

240 देशों में स्ट्रीम होगी 'छोरी'

'छोरी' एक आगामी हॉरर फिल्म है, जो विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है. मराठी फिल्म लपाछप्पी की रीमेक, फिल्म में नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज अहम किरदार में नज़र आएंगी. 'छोरी' 26 नवंबर 2021 को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement