Advertisement

जब अमीषा पटेल को भेजे गए थे खून से ल‍िखे खत, तस्वीर से की फैन्स ने शादी, एक्ट्रेस के उड़े होश

अमीषा ने पुराने दिनों को याद कर बताया कि उन्होंने बहुत ही क्रेजी फैन मोमेंट्स का सामना किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक वो दिन जितने प्यारे थे उतने ही डरावने भी थे. क्योंकि उन्हें खून से लिखी चिट्ठियां मिलती थीं, वहीं कई फैंस उनसे जुनूनी हद तक अपना बनाने का दावा करते थे. 

ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल ऋतिक रोशन, अमीषा पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

कहो ना प्यार है फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को फिल्म ने रातोरात स्टार बना दिया था. हालांकि ये रोमांटिक फिल्म जब बन रही थी तब किसी को इससे खास उम्मीद नहीं थी. लेकिन न सिर्फ ऋतिक रोशन हार्टथ्रॉब बन गए थे बल्कि अमीषा भी सबके दिलों पर राज कर रही थीं. 

Advertisement

अमीषा ने पुराने दिनों को याद कर बताया कि तब उन्होंने बहुत ही क्रेजी फैन मोमेंट्स का सामना किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक वो दिन जितने प्यारे थे उतने ही डरावने भी थे. क्योंकि उन्हें खून से लिखी चिट्ठियां मिलती थीं, वहीं कई फैंस उनसे जुनूनी हद तक अपना बनाने का दावा करते थे. 

अमीषा का फैंडम

अमीषा ने बताया कि वो दोनों एकदम से लाइमलाइट में आ गए थे. बाहर निकलना मुश्किल हो गया था क्योंकि लोग उन्हें पहचानने लगे थे. अमीषा ने बताया कि कैसे उनकी जिंदगी बदल गई थी. अमीषा बोलीं- दुनिया आपकी पूजा करने लगती है. आपको हर जगह पहचाना जाता है. यही एक बड़ा बदलाव है जो एक आम लड़की से अलग है, आप हर किसी के दिल की धड़कन बन जाते हैं. कहो ना...प्यार है जैसी फिल्म के साथ आप उनके दिलों में बस जाते हैं. फैंस उन किरदारों को अपने घर तक लेकर गए हैं. ये कोई आम फिल्म नहीं है. रोहित और सोनिया पूरी दुनिया के क्रश बन गए थे. एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, जिम, जहां भी कदम रखते, लोग ऑटोग्राफ चाहते. आपके साथ तस्वीरें लेना चाहते थे. जाहिर है कि ये स्टारडम के साथ आपका पहला अनुभव है और ये बेहद खास है.

Advertisement

भगवान की फोटो तक पर लिए ऑटोग्राफ

अमीषा पटेल ने ये भी बताया कि फैंस उनके लिए अपना प्यार दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा गुजरने को तैयार थे. अमीषा जहां भी जाती थीं लोग उनसे ऑटोग्राफ और तस्वीरें मांगते थे. एक्ट्रेस बोलीं, ''ऋतिक और मैंने कोलकाता में स्टेज पर अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस किया था. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. लोग ‘एक बार और’ चिल्ला रहे थे. लोग अपने हाथ में पैसे और भगवान की तस्वीरों को साथ लेकर आ रहे थे और कह रहे थे ‘इस पर ऑटोग्राफ दें’. आज तक मैंने पैसे और भगवान की तस्वीरों पर साइन नहीं किए, लेकिन लोग सचमुच आपको अपने हाथ देते हैं और कहते हैं ‘हम कभी अपने हाथ नहीं धोएंगे’. ऐसी पागलपन भरी बातें. हमारे लिए खून से लिखी चिट्ठियां. ऐसे बहुत से लोग थे जिन्होंने मुझे अपने खून से प्रेम पत्र लिखे थे. तो हां, ये पागलपन था.

पीछा किया, फोटो से रचाई शादी

"बहुत सारे लोग, ऐसे फैंस थे जो हमारी तस्वीरें मंदिरों और चर्च में ले जा रहे थे और तस्वीरों से शादी कर रहे थे. मुझे फैंस से ऐसी चिट्ठी मिलती थी जिनमें मेरी तस्वीरें माला पहने, सिंदूर लगाए और उन पर 'तुम मेरी हो' लिखा होता था. मैंने जब बॉबी देओल के साथ फिल्म की तो मुझे नफरत भरे खत भी मिलते थे जिनमें कुछ कहते थे 'तुम बॉबी और सनी के साथ कैसे काम कर सकती हो... तुम मेरी हो, सोनिया'. ये लेटर खून से लिखे होते थे. ये जितना चापलूसी भरा था उतना ही डरावना भी था. लोग गांव से आकर मेरा पीछा करते थे. तब तो इतने बॉडीगार्ड्स भी नहीं होते थे लेकिन बिल्डिंग के गार्ड्स मेरी बहुत हेल्प करते थे."

Advertisement

अमीषा ने कहो ना प्यार है के बाद गदर, हमराज, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, रेस जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement