
Aishwarya-Ameesha Throwback Photo: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आजकल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने लगी हैं. एक्ट्रेस अपनी डेली लाइफ की कई एक्टीविटीज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में अमीषा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में अमीषा और ऐश्वर्या दोनों एक साथ किसी बात पर हंसती हुई नजर आ रही हैं.
अमीषा ने पूरा किया वादा
अमीषा अपने दिलचस्प पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपने सोशल मीडिया फीड से जोड़े रखना पसंद करती हैं. अमीषा ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपने करियर के कुछ शानदार पलों को दिखाया है. एक हफ्ते पहले उन्होंने कहो ना प्यार है के सेट से अपनी और ऋतिक रोशन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी और अब एक हफ्ते के इंतजार के बाद, अमीषा ने अपनी गैलरी से एक और रेट्रो तस्वीर साझा की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या के साथ खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर कर अमीषा ने लिखा- ‘हाय दोस्तों, जैसा कि मैंने वादा किया था थ्रोबैक वीकेंड्स का, जिसके लिए मुझे कई सारे रिक्वेस्ट आए थे. तो ये रही आज की तस्वीर...खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन और मैं मुख्य अतिथि के रूप में, एक शो में कुछ जोक क्रैक करते हैं और उस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाते.’ अमीषा की शेयर की इस फोटो पर यूजर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
अमीषा की शेयर की इस फोटो पर कई यूजर ने उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं कई यूजर्स उनकी फोटो पर तारीफों के पुल बांधते नजर आए. कई लोगों ने तारीफ में दोनों एक्ट्रेस को खूबसूरत बताया, तो कई ने अमीषा के उस वक्त की हेयर स्टाइल की तारीफ की. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'इस प्लैनेट की दो सबसे हसीन लड़कियां, डेट करने के लिए आज भी बेहद हॉट हैं.'
पिछले दिनों अमीषा ने गदर फिल्म के लोकेशन से भी एक वीडियो शेयर किया था. अमीषा ने बताया था कि लखनऊ में जिस जगह हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन शूट किया गया था वो आज कैसा दिखता है. फैंस ने अमीषा के इस वीडियो को भी काफी पसंद किया था.