Advertisement

'गदर 2' के डायरेक्टर का पकड़ा गया झूठ, अमीषा पटेल ने वीड‍ियो शेयर करके खोली पोल

अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म गदर 2 के क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए. इसपर अनिल शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने बदलाव किए तो इसके बारे में अमीषा को बताया गया था और सबकुछ स्क्रिप्ट में था.

अनिल शर्मा, अमीषा पटेल अनिल शर्मा, अमीषा पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

फिल्म 'गदर 2' साल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने छप्परफाड़ कमाई की थी. फिल्म हिट हो गई, सबको सक्सेस भी मिल गई, लेकिन एक चीज है, जिसकी वजह से ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई है. वो है अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच क्लाइमैक्स को लेकर नोकझोंक. 

अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के क्लाइमैक्स में वो विलेन को मारने वाली थीं, लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए. इसपर अनिल शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने बदलाव किए तो इसके बारे में अमीषा को बताया गया था और सबकुछ स्क्रिप्ट में था.

Advertisement

अमीषा ने शेयर की पोस्ट
पर अमीषा ने X पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को सच्चाई से रूबरू कराया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल शर्मा, अमीषा और उनकी टीम को फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर बता रहे हैं. अमीषा ने कैप्शन में लिखा- मुझे नहीं पता कि ये देखने के बाद अनिल शर्मा सर क्या कहेंगे. ये वीडियो सबूत है उन चीजों का जो मैंने इंटरव्यू में कहा था. अनिल सर, ओपनली बता रहे हैं कि मैं ही विलेन को अंत में मारूंगी. क्योंकि आप लोगों ने ये देखना मिस कर दिया था, इसलिए मैं ये वीडियो यहां शेयर कर रही हूं, जिससे मैं खुद को साबित कर सकूं.

अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमीषा ने जब कहा कि वो पाकिस्तान जाएंगी और विलेन को मारेंगी तो हम लोगों ने उन्हें मना किया था. साथ ही ये भी बताया था कि स्क्रिप्ट में ये पार्ट नहीं है. पाकिस्तान टूरिस्ट सेंटर है, क्या सबको लेकर जाए सनी देओल? बेटा वहां फंसा हुआ है, बीवी को भी ले जाए जाके? बीवी पर कोई आदमी बंदूक रख देगा और वो फंस जाएगा? पागल है क्या तारा सिंह?

Advertisement

अमीषा पटेल ने फिल्म में हुए बदलावों को लेकर काफी सारी बीतें कही थीं. साथ ही बताया था कि स्क्रिप्ट में कई बदलाव शूटिंग के दौरान किए गए. अमीषा और सनी को कई चीजों के बदलाव के बारे में पता ही नहीं था. रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल शर्मा 'गदर 3' बना सकते हैं. हालांकि, फिल्म में कास्ट क्या रहेगी, इसके बारे में अबतक कुछ पता नहीं लग पाया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement