Advertisement

'लोगों को साफ-सुथरा सिनेमा देखना है', OTT के एडल्ट कंटेंट पर भड़कीं अमीषा पटेल

अमीषा ने शॉकिंग स्टेटमेंट में कहा कि कुछ LGBTQ फिल्में ऐसी हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं और इन्हें फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है. अमीषा ने कहा- ऑडियन्स केवल क्लीन सिनेमा देखने में दिलचस्पी रखती हैं.

अमीषा पटेल अमीषा पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटोल आजकल कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स के लिए सुर्खियों में आई हुई हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस की फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अमीषा, मीडिया इंट्रैक्शन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में अमीषा, सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंताजर कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर बात की. 

Advertisement

अमीषा ने कही यह बात
अमीषा ने शॉकिंग स्टेटमेंट में कहा कि कुछ LGBTQ फिल्में ऐसी हैं जो ओटीटी पर मौजूद हैं और इन्हें फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अमीषा ने कहा- ऑडियन्स केवल क्लीन सिनेमा देखने में दिलचस्पी रखती है, जिन्हें वह परिवार के साथ बैठकर भी एन्जॉय कर सकें. ओटीटी पर आजकल काफी अलग तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है. कुछ ऐज ग्रुप के लोगों के लिए यह सही नहीं है. लोग चाहते हैं कि वह एकदम साफ-सुथरा सिनेमा देखें. कुछ ऐसा देखें जो वह अपने पोते-पोती, नाती-नातिन संग भी बैठकर देख सकें. लेकिन कुछ भी ऐसा कंटेंट नहीं दिख रहा है, जहां वह अपने बच्चों और ग्रैडपेरेंट्स के साथ बैठकर देख पाएं. 

होमोसेक्शुअल फिल्में और वेब सीरीज की बात करें तो ओटीटी पर यह भी काफी दिखाया जा रहा है. ओटीटी अब पूरी तरह से होमोसेक्शुअल, गे, लेस्बियन सीन्स दिखा रहा है, जहां आपको अपने बच्चे की आंखों पर हाथ रखना पड़ता है. या फिर उसे आंखें बंद करने के लिए कहना पड़ता है. इसके साथ ही कई बार आपको टीवी पर चाइल्ड लॉक भी लगाना पड़ता है, जिससे वह कभी भी कुछ भी खोलकर न देख सकें. ओटीटी प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस न कर सकें. 

Advertisement

बता दें कि 'गदर 2' में अमीषा 'सकीना' का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सनी देओल, 'तारा सिंह' की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म फैमिली एंटरटेनर है. फैमिली के साथ इसे बखूबी देखा जा सकता है. पावर पैक्ड एक्शन के साथ फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. फैन्स के बीच फिल्म का म्यूजिक खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement