Advertisement

क्रिकेटर KL Rahul की दुल्हन बनेंगी Athiya Shetty? भाई अहान शेट्टी बोले- अभी सगाई भी नहीं हुई

अथिया शेट्टी अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मीडिया में रोजाना कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. सुनने में आया है कि दिसंबर में कपल शादी करेगा. इस बीच अथिया के भाई अहान शेट्टी का बयान सामने आया है. जानें उन्होंने क्या कहा?

केएल राहुल-अथिया शेट्टी केएल राहुल-अथिया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • अथिया शेट्टी कब करेंगी शादी?
  • केएल राहुल को डेट कर रहीं अथिया
  • बेटी की शादी को लेकर इमोशनल सुनील शेट्टी

Athiya Shetty KL Rahul Marriage: बॉलीवुड गलियारों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद अथिया शेट्टी की शादी की चर्चा जोरों से है. बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग अथिया शेट्टी की दिसंबर में शादी करने की बात सामने आ रही है. इन सभी कयासों के बीच एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी का बड़ा बयान सामने आया है.

बहन की शादी पर क्या बोले अहान शेट्टी?

Advertisement

एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में अहान शेट्टी ने कहा- जहां तक शादी का सवाल है अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई हैं. ऐसी कोई सेरेमनी नहीं होने जा रही है. ये सब अफवाह है. जब कोई शादी ही नहीं हो रही तो हम कैसे डेट बता सकते हैं. सगाई भी नहीं हुई है. हाल फिलहाल उसकी भी कोई प्लानिंग नहीं हुई है. अगले कुछ महीनों तक शादी का कोई प्लान नहीं है.

कंडोम बेचने पर ट्रोल Nushrratt Bharuccha, अश्लील कमेंट्स पर लगाई हेटर्स की क्लास, कहा- यही सोच बदलनी है

अब अहान शेट्टी ने तो शादी की खबरों को अफवाह बता दिया है. उन्होंने साफ साफ कह दिया कि अथिया और केएल राहुल की कोई शादी नहीं हो रही है. लेकिन फैंस को मालूम है कैसे आलिया रणबीर ने आखिरी वक्त तक शादी की खबर कंफर्म नहीं की थी. मेहंदी के दिन नीतू कपूर ने शादी की डेट का खुलासा किया था. ऐसे में अहान शेट्टी की बात पर कितना यकीन करना है और कितना नहीं, ये तो फैंस बेहतर समझते हैं.

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए करोड़ों ले रहे Kartik Aaryan, किसे मिल रही कितनी फीस?

अथिया और केएल राहुल की तस्वीरें वायरल

अथिया और केएल राहुल (Athiya Shetty KL Rahul) लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. पिछले साल ही कपल ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया है. सोशल मीडिया पर कपल  रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता है. फैंस जल्द से जल्द अथिया शेट्टी को केएल राहुल की दुल्हन बने देखना चाहते हैं. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वे बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं.

हम तो अथिया-अहान की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, और आप?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement