Advertisement

कैसा Divorce? एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे Priyanka Chopra-Nick Jonas, पति ने शेयर की रोमांटिक फोटो

निक जोनस ने पत्नी प्रियंका संग रोमांटिक पोज देते हुए तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है. फोटो में कपल एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबा नजर आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि उनके बीच कोई खटपट चल रही है. ये तस्वीर उनके तलाक लेने की खबरों को साफ तौर पर गलत बताती है.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका
  • प्रियंका ने किया था पति को रोस्ट
  • दोनों की शादी में खटपट की थी चर्चा

पिछले कई दिनों से ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस से तलाक लेने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रियंका और निक ने अभी तक इन अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन अब निक ने इंस्टा पर प्रियंका संग रोमांटिक फोटो शेयर कर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है.

प्रियंका संग निक जोनस की रोमांटिक फोटो

Advertisement

निक जोनस ने पत्नी प्रियंका संग रोमांटिक पोज देते हुए तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है. फोटो में कपल एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबा नजर आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि उनके बीच कोई खटपट चल रही है. ये तस्वीर उनके तलाक लेने की खबरों को साफ तौर पर गलत बताती है. तस्वीर में प्रियंका ने निक को अपनी बाहों में ले रखा है. दोनों लवी डवी होते दिख रहे हैं.

Bigg Boss 15, 26 Nov Written Updates: बिग बॉस का सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन, जय-विशाल-नेहा हुए बेघर
 

निक जोनस ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'Happy thanksgiving everyone! Grateful for you प्रियंका चोपड़ा.' कपल की इस फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. लोग उन्हें लविंग, बेस्ट कपल का टैग दे रहे हैं. एक फैन ने कहा कि ये फोटो देखने के बाद हेटर्स को जलन हो रही होगी. सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की ये फोटो छाई हुई है.

Advertisement

शादी के 2 साल बाद दुनिया के सामने आया Rakhi Sawant का पति, BB15 से पहली फोटो वायरल
 

प्रियंका अपनी पर्सनल लाइफ के बाद एक और वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के कॉमेडी स्पेशल रोस्ट शो में अपना स्वैग दिखाया. यहां एक्ट्रेस ने पति निक जोनस को कई मुद्दों पर रोस्ट किया. प्रियंका ने जिस स्वैग के साथ पति को रोस्ट किया उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. प्रियंका ने निक को करियर, शादी, एज गैप डिफरेंस, पॉपुलैरिटी पर रोस्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement