
पिछले काफी समय से बॉलीवुड में नेपोटिजम का मुद्दा गर्माया हुआ है. सोशल मीडिया पर हर दिन इसपर यूजर्स अपनी अलग-अलग राय देते नजर आते हैं. हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की मूवी 'नादानियां' भी नेपोटिजम डीबेट का शिकार हुई. फिल्म को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ी और एक्टर्स को बहुत बुरा-भला भी कहा गया. उन्हें फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए भी जमकर ट्रोल किया गया.
नेपोटिजम पर बोले सोनू सूद, लोगों से की खास अपील
अब इस पूरी डीबेट में एक्टर सोनू सूद ने अपनी राय रखी है. उन्होंने बिना किसी स्टार किड का नाम लिए लोगों से अपील की है कि वो नए एक्टर्स के साथ थोड़ा नर्मी से पेश आएं. एक्टर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'नए लोग भले ही वो फिल्मी दुनिया से हों या कहीं से भी उनके साथ थोड़ी नर्मी से पेश आइए. कोई भी परफेक्ट नहीं होता जब वो अपने काम की शुरुआत करता है. हम सभी अपने अनुभवों से सीखते हैं. सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ही दूसरा मौका मिलता है.'
सोनू ने आगे लिखा, 'किसी भी काम में एक अच्छी या बुरी परफॉरमेंस हर टेकनीशियन की जिम्मेदारी है जो इसमें शामिल हैं. हम सभी सीखने वालों में से हैं. हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए और बढ़ावा देना चाहिए. हर जगह प्यार फैलाएं.' सोनू सूद के इस पोस्ट पर कई लोग पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्टर के पोस्ट पर लिखा, 'एक इंसान जो आज इस फील्ड में मास्टर है, कभी उसने भी शुरुआत की थी. जब टैलेंट सामने आता है तब हमें उसे बढ़ावा देना होता है और उसकी स्किल्स को छाने का मौका देना है.'
इब्राहिम-खुशी की एक्टिंग के बने थे मीम्स, क्या पड़ेगा कोई फर्क?
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से इब्राहिम ने अपना डेब्यू किया था. तो वहीं ये खुशी की तीसरी फिल्म थी. फिल्म में दोनों की एक्टिंग लोगों को उतनी खास पसंद नहीं आई थी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों के कई सारे मीम्स बनाकर उनका मजाक भी बनाया. अब सोनू की इन बातों से क्या ऑडियंस को फर्क पड़ेगा या नहीं, ये तो वक्त आने पर ही पता लग पाएगा.
बात करें फिल्म 'नादानियां' की, तो इसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया था. इसके प्रोड्यूसर करण जौहर थे जिन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई थीं. फिल्म में इब्राहिम और खुशी के अलावा दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी शामिल थे.