Advertisement

Salman Khan Birthday: सलमान के मना करने के बावजूद घर के बाहर लगी भीड़, फैंस ने केक काटकर मनाया बर्थडे

Birthday of Salman Khan: बताया जा रहा है कि सलमान ने अपना जन्मदिन बिल्कुल साधारण तरीके से मनाया है, लेकिन उनके फैंस ने घर के बाहर केक काटा और जश्न मनाया. ऐसा सलमान खुद नहीं चाहते हैं, क्योंकि जिस तरह कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है फैंस इसकी चपेट में आ सकते हैं

केक काटते हुए सलमान खान की पुरानी फोटो केक काटते हुए सलमान खान की पुरानी फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 56 साल के हुए सलमान खान
  • घर के बाहर जमा हुए फैंस
  • केक काट कर मनाया जन्मदिन

Happy Birthday Salman Khan: आज बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का जन्मदिन है. 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान 56 साल के हो चुके है. ऐसे में बीती रात सलमान के फैंस ने उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर इकट्ठे होकर सलमान का बर्थडे मनाया और केक काटा. बता दें मुम्बई में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बावजूद इतने सारे फैंस ने इक्ठ्ठा होकर सलमान का बर्थडे मनाया. हालांकि जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली. पुलिस ने सलमान के घर के बाहर जमा हुई भीड़ को हटा दिया.

Advertisement

सलमान के घर के बाहर लगा था पोस्टर
सलमान खान ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगा कर कोविड का हवाला देते हुए फैंस से गुजारिश की है कि उनके घर के बाहर भीड़ न लगाएं. सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें, आखिर में लिखा कि 'मैं घर पर नही हूं.' रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इस वक्त अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हैं. रविवार रात उन्हें सांप ने काट लिया था जिसके बाद सलमान को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. 

हॉस्पिटल बेड पर रेस्ट करते Salman Khan की फोटो वायरल, फैंस ने मांगी सलामती की दुआ

बताया जा रहा है कि सलमान ने अपना जन्मदिन बिल्कुल साधारण तरीके से मनाया है, लेकिन उनके फैंस ने घर के बाहर केक काटा और जश्न मनाया. ऐसा सलमान खुद नहीं चाहते हैं, क्योंकि जिस तरह कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है फैंस इसकी चपेट में आ सकते हैं. वहीं सवाल मुम्बई पुलिस और भी खड़ा होता है कि शहर में नाईट कर्फ्यू लगने के बाद भी भीड़ कैसे जमा हो गई. 

Advertisement

Sunny Leone के गाने पर हुआ बवाल तो मेकर्स ने मांगी माफी, बदले जाएंगे लिरिक्स

पहले से बेहतर हैं सलमान 
जन्मदिन से पहले सलमान खान के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शुक्र है कि अब वो पहले से बेहतर हैं. इस बारे में सलमान का कहना है कि सांप उनके फॉर्म हाउस में घुस आया था. वो स्किट लेकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी वो उनके हाथ पर चढ़ गया. जैसे ही सलमान उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. उसने उन्हें तीन बार डंक मार दी. सलमान बताते हैं कि वो एक तरह का जहरीला सांप था, जिसकी वजह से वो 6 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे. फिलहाल वो अब ठीक हैं. 

दवा और दुआ से सलमान ठीक हो गये हैं. इससे ज्यादा अच्छा क्या हो सकता है. हैप्पी बर्थडे सलमान खान!. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement