Advertisement

ब्रीद के बाद फिर सरप्राइज देंगे अमित साध, वेब सीरीज जिद में दिखेगा अनोखा अंदाज

अमित साध जी 5 की सीरीज जिद में दिखने वाले हैं. इस सीरीज का एक टीजर रिलीज भी किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है. सीरीज में कहानी आर्मी के इर्द-गिर्ग घूमती दिख सकती है.

अमित साध अमित साध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

एक्टर अमित साध ने बीते कुछ समय में अपने काम के जरिए दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. जो एक्टर फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पा रहा था, उसने ओटीटी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर दिया है. अमित साध को ब्रीद और अवरोध सीरीज के जरिए एक अलग पहचान मिली है. अब उसी लोकप्रियता को नया आयाम देने के लिए वे एक और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

अमित साध की नई वेब सीरीज

अमित साध जी 5 की सीरीज जिद में दिखने वाले हैं. इस सीरीज का एक टीजर रिलीज भी किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है. सीरीज में कहानी आर्मी के इर्द-गिर्ग घूमती दिख सकती है. दिखाया जाएगा कि कैसे हर मुश्किल का सामना करते हुए भी जीता जाता है, कैसे हर चुनौती को पार किया जाता है. इस सीरीज की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. खुद अमित साध ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. वे लिखते हैं- मुझे उम्मीद आप सभी सुरक्षित होंगे. मैं कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर था क्योंकि जिद के एक सीन की तैयारी कर रहा था. मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं और आप सभी को गर्व महसूस करवाना चाहता हूं. मैं अपनी जिद जारी रखूंगा, उम्मीद करता हूं आप जारी रखेंगे. प्यार के लिए शुक्रिया. अब जो फोटो शेयर की गई है उसमें अमित के हाथ में प्लेकार्ड है और सिर्फ उनकी आंखे नजर आ रही हैं.

Advertisement

बोनी कपूर कर रहे डेब्यू

मालूम हो कि जिद सीरीज को लेकर बज इसलिए भी है क्योंकि इस वेब सीरीज के साथ बोनी कपूर ओटीटी दुनिया में दस्तक दे रहे हैं. वे इस सीरीज के निर्माता हैं. उनकी ये डेब्यू सीरीज कितनी सफल होती है और क्या अमित साध का वहीं जलवा कायम रहता है, ये तो समय बताएगा. वैसे जिद में अमित के साथ अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement