Advertisement

'चाय और चारपाई', दिल्ली की सर्दी एंजॉय कर रहीं Amitabh Bacchan की नातिन Navya Naveli Nanda

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को श्वेता बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था, अब नव्या ने अपने वैकेशन से फैमिली संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दिल्ली की सर्दी का पूरी तरह एहसास हो रहा है.

Amitabh Bacchan की पोती Navya Naveli Nanda ने फैमिली संग दिल्ली की सर्दी में किया एजॉय Amitabh Bacchan की पोती Navya Naveli Nanda ने फैमिली संग दिल्ली की सर्दी में किया एजॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • नव्या नवेली नंदा दिल्ली में मना रही वैकेशन
  • फैमिली संग दिल्ली की सर्दी का उठाया लुफ्त
  • बार्नफायर पर पिता निखिल संग की मस्ती

अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों फैमिली टाइम एजॉय कर रही हैं. अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने दिल्ली की सर्दी का लुफ्त उठाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी नजर आ रही हैं. बोनफायर में चारपाई पर बैठकर मार्शमैलो भूनते हुए, चाय पीते हुए पूरा परिवार एजॉय कर रहा है. नजर आ रही हैं.

Advertisement

पापा साथ उठाया चाय का लुफ्त

तस्वीरें शेयर करते हुए नव्या ने लिखा चाय और चारपाई. एक तस्वीर में नव्या के पापा निखिल भी चाय का लुफ्त उठाते हुए अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों पर फैंस के ढ़ेरों कमेंट आ रहे हैं. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी awww कमेंट कर फोटोज पर रिएक्ट किया है.

कैसा रहा Sushmita Sen का साल 2021? एक्ट्रेस ने खट्टे मीठे पलों के साथ फैंस का किया शुक्रिया

फोटोज पर फैंस के ढ़ेरों कमेंट

नव्या भले ही ग्लैमर की दुनिया से बाहर हो, लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है , उनकी हर तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आती है. कमेंट में एक फैन ने नव्या से कहा आप कितनी सिंपल हैं, लव यू मैडम. दूसरे ने कमेंट किया दिल्ली की सर्दी में आग के किनारे बैठना और क्या चाहिए. श्वेता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नव्या के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, मार्शमेलो डे. फोटो पर नैना बच्चन ने दिल की इमोजी के साथ रिएक्ट भी किया है. 

Advertisement

RRR के डायरेक्टर SS Rajamouli की सादगी पर बोले Kapil Sharma 'ये सच है या इनकम टैक्स से बचने का तरीका'

बॉलीवुड बैकग्राउंड के बाद भी नहीं करना चाहती एक्टिंग

बॉलीवुड फैमिली से होने के बाद भी नव्या ने अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है. हालांकि पेशे से नव्या एक बिजनेसवुमन हैं. हमेशा से नव्या बॉलीवुड में काम करने के सवालों पर इनकार करती नजर आई हैं. एक फैन ने जब उनसे पूछा कि आप इतनी सुंदर हैं तो बॉलीवुड में काम क्यों नहीं करती तो नव्या ने करारा जवाब देते हुए कहा  सुंदर लड़कियां बजनेस भी कर सकती हैं.

बिजनेसवुमन हैं नव्या

नव्या ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, साथ ही वह एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली में भी काम करती हैं. जो कि महिलाओं की आर्थिक मदद करता है. बाद में नव्या अपने फैमिली बिजनेस एस्कॉट्स ग्रुप को भी जॉइन कर सकती हैं.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement