
सोशल मीडिया पर इन दिनों श्रीलंकन गाने 'Manike Mage Hithe' जबरदस्त वायरल हो रही है. गाने के बोल ना समझ पाने वाले भी इसकी धुन पर झूम रहे हैं. अब इसी गाने को अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी एक मजेदार ट्विस्ट दिया है, जिससे बिग बी बेहद इंप्रेस हो गए हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर अपनी नातिन को जीनियस बताया है.
नव्या ने दिया ये ट्विस्ट
वीडियो में नव्या ने अपने नाना अमिताभ का एक वीडियो लिया है, पर उसमें श्रीलंका के वायरल गाने को एडिट किया है. इस गाने के बोल अमिताभ के हर डांस मूव के साथ सिंक्रोनाइज करता देखा जा सकता है.
Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज
वीडियो को देख अमिताभ अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने नव्या के इस कारनामे पर लिखा 'क्या किया...क्या हो गया...पर सच में श्रीलंकन गाने 'Manike Mage Hithe' को ट्रिब्यूट....यहां कालिया फिल्म के मेरे गाने में जीनियस नव्या नवेली ने एडिट किया है...पर सच में मानिके...रात भर इसे सुनता रहा...सुनना बंद करना नामुमकिन था...उम्दा'. श्रीलंका का यह गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने भी इस धुन पर वीडियो बनाया है.
जीत के बाद केदारनाथ के दर्शन को निकलेंगे पवनदीप, साथ होगी पूरी टॉप 6 की टीम
ये है अमिताभ की आने वाली फिल्में
बिग बी इन दिनों कई प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को लेकर बिजी हैं. कुछ दिनों पहले अमिताभ ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच अपने हालात को साझा किया था. इस वक्त वे टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्टर ब्रह्मास्त्र, चेहरे, झुंड, धौला कुंआ, बटरफ्लाई, मेडे, गुडबाय, इंटर्न जैसी अपकमिंग फिल्मों का भी हिस्सा हैं.