Advertisement

जब अमिताभ ने 'स्त्री 2' के सरकटे को देखा, बोले- 'आज मुझसे लंबा कोई मिल गया'

जम्मू और कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल, सुनील ने बताया कि उनकी लंबाई की वजह से उन्हें ऐड फिल्मों और साउथ की फिल्मों से ऑफर मिलने शुरू हुए. इसी तरह उन्हें 'कल्कि 2898 AD' का ऑफर भी मिला, जो उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया.

अमिताभ बच्चन, सुनील कुमार अमिताभ बच्चन, सुनील कुमार
सना फरज़ीन
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

'स्त्री 2' इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है और फिल्म में सरकटे प्रेत का किरदार निभा रहे 7.7 फुट लंबे एक्टर सुनील कुमार को जमकर पॉपुलैरिटी मिल रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 AD' में भी एक बड़ा योगदान रहा है? 

इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन, खुद अच्छे-खासे लंबे प्रभास के मुकाबले काफी ज्यादा लंबे लग रहे हैं. इसकी वजह सुनील कुमार ही हैं. सुनील ने 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ के बॉडी डबल का रोल किया है और उन्हीं के शरीर पर अमिताभ का चेहरा लगाकर स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए अश्वत्थामा का किरदार तैयार हुआ है. सुनील ने अब बताया है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव उनके लिए कैसा रहा. 

Advertisement

लंबाई की वजह से मिले फिल्मों के ऑफर
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में, जम्मू और कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल, सुनील ने बताया कि उनकी लंबाई की वजह से उन्हें ऐड फिल्मों और साउथ की फिल्मों से ऑफर मिलने शुरू हुए. इसी तरह उन्हें 'कल्कि 2898 AD' का ऑफर भी मिला, जो उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया. सुनील बताते हैं, 'मेरा परिवार भी बहुत एक्साइटेड था क्योंकि हम सब अमिताभ बच्चन के फैन रहे हैं. और यहां मुझे उनका बॉडी डबल बनने का मौका मिला. शूट भी बहुत मजेदार था क्योंकि मुझे भी बहुत सारे स्टंट करने को मिले.'

बिग बी ने साथ में ली फोटो 
अमिताभ बच्चन के साथ पहली मुलाकात याद करते हुए सुनील ने कहा कि ये मोमेंट वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. सुनील ने बताया कि जब वो सीन के लिए पहुंचे तो अमिताभ और प्रभास साथ ही बैठे हुए थे. 'मैं अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार हो रहा था, हार्नेस पहनते हुए. तभी अमित सर (अमिताभ) ने मेरी तरफ देखा. वो मेरे पास आए और कैमरा पर्सन को मेरे साथ एक तस्वीर के लिए कहा. वो मुस्कुराए और बोले- 'सब मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया'' सुनील ने बताया. 

Advertisement

दो बड़ी फिल्में पर नहीं दिखा चेहरा
'कल्कि 2898 AD' में शरीर सुनील का था, मगर उसपर चेहरा अमिताभ बच्चन का, और 'स्त्री 2' में भी उनके चेहरे की जगह एक VFX से डिजाइन किया हुआ चेहरा था. क्या सुनील को इस बात का बुरा नहीं लगा कि दोनों फिल्मों में लोग उन्हें नहीं पहचान सके? इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'पहले तो लगा, मेरे कुछ दोस्तों ने कहा कि क्या फायदा ऐसे रोल का जिसमें कोई तुम्हें पहचान नहीं पाया. हालांकि, मैं हमेशा अपने काम से खुश और संतुष्ट रहा हूं. लेकिन 'स्त्री 2' में मुझे क्रेडिट दिया गया और डायरेक्टर ने मेरे बारे में बात की. मेरी फोटोज वायरल हुईं और तबसे मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे जो पहचान मिली उससे सब खुश हैं. मुझे काम के और ज्यादा ऑफर आ रहे हैं और मैं अब एक नए सफर के लिए एक्साइटेड हूं.' 

'कल्कि 2898 AD' काफी समय तक इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म रही और ये अभी तक इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. 15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' अब हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंडिया की दूसरी टॉप फिल्म है. इन दोनों ही फिल्मों के बड़े पर्दे तक आने में सुनील का बड़ा रोल है, भले स्क्रीन पर लोगों को उनका रियल चेहरा न दिखा हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement