Advertisement

Amitabh Bachchan पर चढ़ा Tiger Shroff का खुमार, हवा में उछलकर मारी हाई किक, फैंस बोले- एक नंबर

अमिताभ बच्चन आज भी कई यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं. एक्टिंग से लेकर फैशन और फिटनेस तक, अमिताभ हर चीज में अव्वल हैं. अब एक्टर ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. एक्टर के पोस्ट में खुद देख लीजिए.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • अमिताभ ने ट्राई की हाई किक
  • टाइगर श्रॉफ ने किया रिएक्ट

...क्या कुछ ऐसा है, जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नहीं कर सकते हैं? अपनी नई पोस्ट में अमिताभ बच्चन फुल ऑन स्वैग में हाई किक मारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिग बी ने टाइगर श्रॉफ स्टारर हीरोपंती 2 के हाई किक स्टाइल को कॉपी किया है. अमिताभ की किक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

चर्चा में अमिताभ की हाई किक

Advertisement

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने एक्शन स्पेस में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार भी टाइगर के स्टाइल को कॉपी करने से खुद को रोक नहीं पाए. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर टाइगर के एक्शन मूव्स की कॉपी करते हुए अपनी कुछ फोटोज कोलाज बनाकर फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वो हाई किक मारते हुए नजर आ रहे हैं.

कुकिंग में भी एक्सपर्ट हैं Sunny Leone, बनाए टेस्टी पराठे, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी 

व्हाइट बिकिनी में Ananya Pandey का सेंशुअस लुक, बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान बोलीं- wowwww... 

अमिताभ बच्चन ने हाई किक मारते हुए अपनी फोटो को खास कैप्शन के साथ साझा किया है. एक्टर ने लिखा- टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर मिलने वाले लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा कि मैं भी ट्राई करूं. उम्मीद है कि मुझे भी थोड़े लाइक्स मिलेंगे. 

Advertisement

टाइगर ने जताई ये ख्वाहिश

यह देखने के बाद टाइगर श्रॉफ बिग बी के जेस्चर से इतने खुश हो गए कि उन्होंने मिस्टर बच्चन का शुक्रिया अदा किया है और अपनी खुशी जाहिर की. टाइगर श्रॉफ ने अमिताभ की किक की तारीफ करते हुए मेगा स्टार के फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं और तस्वीरों के साथ एक खास नोट लिखा है.

टाइगर ने लिखा- अगर कुछ सालों बाद में आपकी तरह किक कर पाऊंगा तो ये मेरे लिए ब्लेसिंग होगी. वहीं, फैंस भी अमिताभ के इस अंदाज से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नंबर 1, एक दूसरे यूजर ने लिखा- सर आपको किसी के साथ कंपेयर नहीं किया जा सकता है. 


आप भी बताइए अमिताभ बच्चन की हाई किक से आप कितना इंप्रेस हुए?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement