
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में इनकी एक पोस्ट ने यूजर्स के होश उड़ा दिए. दरअसल, देर रात अमिताभ बच्चन ने अपने ड्रॉइंग रूम की एक फोटो शेयर की, जिसमें सामने की ओर टीवी पर फुटबॉल मैच चलते देखा जा सकता है और टेबल पर पास्ता के साथ एक स्पेशल सॉस रखी नजर आ रही है. 79 की उम्र में अमिताभ को इटैलियन खाना बेहद पसंद है.
अमिताभ बच्चन की पोस्ट वायरल
अमिताभ बच्चन ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें सॉस का नाम काफी अजीब है. फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "काम से छुट्टी मिलने के बाद, प्रीमियर लीग फुटबॉल, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेड और नागिन सॉस. आ हा. तड़प गए थे इसके लिए." जैसे ही अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट शेयर की, यूजर्स के बीच और ते किसी चीज की नहीं, बल्कि नागिन सॉस की चर्चा होने लगी.
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कॉमेंट्स की झड़ी लग गई. यूजर्स पूछने लगे कि आखिर यह नागिन सॉस है क्या? इसपर रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि यह सूपर सॉस है. इसके बाद एक यूजर ने लिखा, "मौज हो गई आपकी तो." एक और यूजर ने पूछा कि क्या यह नागिन सॉस तीखी होती है? इसपर अमिताभ ने कहा कि हां, काफी तीखी होती है.
ED दफ्तर से बाहर निकलीं ऐश्वर्या रॉय, 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ
एक्टर कुछ दिन पहले टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन से फ्री हुए हैं. अरसे बाद वह देर रात यह खाना एन्जॉय कर पा रहे हैं, जिसके बारे में अमिताभ बच्चन ने फैन्स को बताया भी है. इसके अलावा अमिताभ कई एंडॉर्समेंट और ब्रैंड्स के शूट में भी व्यस्त चल रहे हैं. इनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में अमिताभ संग आलिया, रणबीर कपूर और मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं.