सफेद होने लगे हैं Amitabh की नातिन Navya Naveli के बाल! मामा Abhishek ने किया रिएक्ट

नव्या नवेली ने अपने सिर के दो सफेद बालों को खुशी से फ्लॉन्ट किया है. उनके चेहरे की मुस्कान देख, अंदाजा लगा सकते हैं नव्या को अपने सफेद बाल दिखाने में कोई संकोच नहीं है. उनकी इस फोटो पर फैंस समेत मामा अभ‍िषेक बच्चन ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
नव्या नवेली नंदा नव्या नवेली नंदा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • नव्या ने दिखाए अपने सफेद बाल
  • मामा अभ‍िषेक ने किया रिएक्ट
  • फैंस ने की नव्या की तारीफ

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरें और उनकी बातें, फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. अब एक बार फिर नव्या की लेटेस्ट फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में नव्या के सिर के सफेद बाल, लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रहा है. नव्या ने इसे खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है. 

Advertisement

बेबी पिंक साड़ी पहने नव्या ने बालकनी में खड़े होकर अपनी ये फोटो शेयर की है. फोटो में वह साइड पोज देती अपने दो सफेद बालों को दिखाती नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर कर लिखा 'मेरे सफेद बाल'. नव्या की इस पोस्ट पर मामा अभ‍िषेक बच्चन ने उन्हें क्यूट बताते हुए इमोजी शेयर की है. जोया अख्तर और सिकंदर खेर ने हार्ट इमोजी के साथ उन्हें ब्यूटीफुल कहा है. 

सुनील शेट्टी के घर होगा डबल सेलिब्रेशन, Athiya-KL Rahul की शादी की बजेगी शहनाई, बेटा Ahaan भी बनेगा दूल्हा

फैंस ने की दिल खोलकर तारीफ 

नव्या के प्रशंसक भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा 'Wow क्या स्टन‍िंग लुक है.' एक यूजर नव्या के इस लुक से कुछ ज्यादा ही इंप्रेस्ड नजर आया. लिखा 'दुन‍िया की सारी खूबसूरत और ग्लैमर एक तरफ और साड़ी में आप एक तरफ.' कुछ ने नव्या को एंजेल तो किसी ने उनकी स्माइल को 'मिलियन डॉलर स्माइल' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement

Who is Pragya Jaiswal? रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं सलमान की नई एक्ट्रेस, रोमांस के चर्चे!

दिल्ली में पापा के साथ ब‍िताया वक्त 

पिछले दिनों नव्या, अपने नाना अमिताभ के एक पोस्ट की वजह से चर्चा में थीं. अमिताभ ने व्हाइट हूडी में अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसपर नव्या ने उन्हें पूछा था 'हूडी मिल सकती है क्या'. इसपर भले ही नाना अमिताभ ने सोशल मीड‍िया पर कुछ नहीं कहा, पर आमने-सामने तो जरूर बात निकली होगी. नव्या बीते महीने दिसंबर में दिल्ली में थीं. यहां उन्होंने अपने पापा न‍िख‍िल नंदा संग वक्त ब‍िताया. उन्होंने दिल्ली की सर्दी की झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थी.  


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement