Advertisement

अमिताभ बच्चन की नातिन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, एंग्जायटी का रही हैं शिकार

अमिताभ की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने आरा हेल्थ नाम से एक फाउंडेशन शुरू की है. इस संस्था के बारे में बात करते हुए नव्या ने बताया कि वह पहले इस बारे में बातें करते हुए सहज महसूस नहीं करती थीं.

नव्या नवेली नंदा नव्या नवेली नंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

मानसिक स्वास्थ्य लंबे समय से काफी महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है लेकिन कम ही लोग रहे हैं जिन्होंने खुद आगे आकर खुलकर इस बारे में बात की है. हालांकि सुशांत मामले के बाद हालात काफी ज्यादा बदले हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों ने खुलकर बातें करना शुरू किया है. हाल ही में अमिताभ की नातिन ने भी इस बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि किस तरह वह एक दौर में एंग्जायटी इश्यूज का शिकार रही थीं और उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह उन्होंने इस सबसे निजात पाई. अमिताभ की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने आरा हेल्थ नाम से एक फाउंडेशन शुरू की है. इस संस्था के बारे में बात करते हुए नव्या ने बताया कि वह पहले इस बारे में बातें करते हुए सहज महसूस नहीं करती थीं.

उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी थैरिपी और बाकी चीजों के बारे में बात करते हुए अहसज महसूस होता था. उन्होंने बताया, "ये कुछ ऐसा था जो मेरे लिए भी पूरी तरह से नया था. मैं इस बारे में बात करने से पहले एक तरह से खुद भी इसे महसूस करना चाहती थी. जाहिर तौर पर मेरा परिवार जानता है कि मैं थैरिपी लेती थी लेकिन मेरे दोस्तों में से किसी को नहीं पता है."

Advertisement

नव्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब भी मैं जाकर उन्हें बताऊंगी या नहीं. अपनी बेटी को इस मुद्दे पर खुलकर बात करते देख नव्या की मां श्वेता ने कमेंट किया- ब्रावो. मुझे लगता है कि मैंने भी कई दफा इस किस्म की दिक्कतों का सामना किया है और मुझे नहीं पता है कि क्यों. मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर कुछ तो बदल गया था.

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी


करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement